रांची। ईडी की हिरासत में निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की तबीयत अचानक बिगड़ गयी। बताया गया है कि पूजा सिंघल का ब्लड प्रेशर बढ़ गया और उनकेगिरते स्वास्थ्य को देखते हुए गुरुवार को सदर अस्पताल के डॉक्टर ने उनका स्वास्थ्य जांच किया। जांच के बाद सदर अस्पताल के डॉ मयूख ने कहा कि पूजा सिंघल की बीपी बढ़ी हुई है। जिस वजह से उन्हें योगा और मेडिटेशन करने की सलाह दी गई है।
डॉ मयूख ने कहा कि बढ़ते ब्लड प्रेशर को देखते हुए उन्हें दवा भी दी जा रही है। डॉ मयूख ने कहा कि पूर्व में जो दवा पूजा सिंघल ले रही थी वहीं दवा उन्हें खाने की सलाह दी गई है। उन्होंने कहा कि पूजा सिंघल को थायराइड और हृदय संबंधी समस्या भी है। ऐसे में कार्डियोलॉजी के डॉक्टर भी उन पर लगातार नजर बनाये हुये हैं।
गौरतलब है कि पूजा सिंघल बेहद तनाव में है. जिस वजह से उनका बीपी कंट्रोल नहीं हो पा रहा है और यही वजह है कि उनके बीपी में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है।

More Stories
रांची में मिल गयासबूत क्यों है आदिवासियों की भूमि झारखंड, जोड़ा पहाड़ पर हजारों वर्ष पुराने शैल चित्र की हुई खोज
झारखंड के सूरज मुंडा को पीएम मोदी के “परीक्षा पे चर्चा 2025” में शामिल होने का गौरव
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए