रांची। झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए आगामी 10 जून को चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचलें तेज हो गयी हैं। सत्तारूढ़ गठबंधन की ओर से उम्मीदवार चयन को लेकर प्रदेश स्तर पर विचार-विमर्श का सिलसिला पूरा हो चुका है और अब उम्मीदवार के नाम पर अंतिम मुहर दिल्ली में लगेगी। इस सिलसिले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को दिल्ली जाएंगे। दिल्ली में उनकी मुलाकात कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से होगी। बताया गया है कि हेमंत सोरेन कांग्रेस आलाकमान के बुलावे पर ही दिल्ली जा रहे है।
विधानसभा की वर्तमान संख्या बल एवं आंकड़े के अनुसार एक-एक सीट सत्ता एवं विपक्ष के बीच जाता दिख रहा है, लेकिन जिस प्रकार से इसको लेकर झामुमो और कांग्रेस के बीच तनातनी बढ़ी है, उससे यह चुनाव फिर से दिलचस्प होता दिख रहा है। पिछले दिनों रांची में कांग्रेस इंचार्ज अविनाश पांडेय का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलन और फिर इसके तुरंत बाद झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य का बयान कि यूपीए दोनों सीटों पर प्रत्याशी खड़ा करेगा और पिछले बार रघुवर दास की तरह दोनों सीट पर जीत करेगी, क्योंकि भाजपा से थोड़ा छल-प्रपंच हमलोग भी सीख गए हैं। इसके बाद अचानक राज्य में होने वाले राज्यसभा चुनाव बहुत ही दिलचस्प मोड़ पर जाता दिख रहा है।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन