रांची। रांची के चर्चित जमीन कारोबारी कमल भूषण पर आज आधा दर्जन अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। दनादन गोलीबारी में कमल भूषण मौके पर ही गिर गये, जिसके बाद लोग उन्हें अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बॉडीगार्ड के कुछ समझ पाने के पहले अपराधी भाग निकले
प्राप्त जानकारी के अनुसार कमल भूषण सोमवार को रातू रोड उपहार सिनेमा हॉल के निकट पहुंचे, उसी दौरान अपराधियों ने उन पर हमला किया। गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग इधर उधर भागने लगे, जिससे कुछ देर के लिए वहां हड़कंप मच गया। अचानक हुए इस हमले से कमल भूषण के बॉडी गार्ड और अन्य लोग कुछ समझ पाते, तब तक घटना को अंजाम देने वाले सभी अपराधी वहां से देवी मंडल रोड होते हुए आराम से चलते बने। हमलावरों के जाने के बाद उनके साथ लोगों ने स्थानीय लोगों की मदद से कमल भूषण को पहले पास से चौधरी नर्सिंग होम ले गये,जहां डॉक्टरों के जवाब देने के बाद रिम्स ले जाया गया, लेकिन तब तक उन्होंने दम तोड़ दिया था।
एसआईटी का किया गया गठन
घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी अंशुमन कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल के आसपास के चश्मदीदों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पुलिस फिलहाल आरोपियों की धरपकड़ के लिए अपने लोगों की मदद ले रही है। हत्या के पीछे कारणों की जानकारी हासिल करने के लिए परिजनों और अन्य लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं सुखदेवनगर थाना की पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों से अपराधियों की पहचान करने में जुट गयी है। पुलिस ने मामले की छानबीन के लिए एसआईटी का गठन किया है।
सहारा इंडिया एजेंट और वकालत से जुड़े
घटना के संबंध में जानकारों का कहना है कि आज दोपहर वह अपनी गाड़ी से कहीं जाने के लिए घर से निकलते थे, इसी दौरान उपहार सिनेमा हॉल के पास पहुंचने के पहले उन्हें किसी का कॉल आया ,जिससे बात करने के लिए वे गाड़ी से नीचे उतरे थे, तभी घात लगाये अपराधियांें ने उनपर दनादन गोलियों की बौछार कर दी।
सहारा इंडिया के एजेंट और वकालत से जुड़े थे
कमल भूषण सबसे पहले वकालत के साथ सहारा इंडिया के एजेंट भी थे। बाद में वे जमीन के कारोबार से जुड़ गये और देखते ही देखते शहर के बड़े जमीन कारोबारी के रूप में पहचान बना ली। लेकिन इस कारोबार में आने के बाद उनके दोस्तों से ज्यादा दुश्मन पैदा हो गये।
बाबूलाल मरांडी ने रिम्स के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया
इधर, बीजेपी विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्मंत्री बाबूलाल मरांडी भी रिम्स के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। इस मौके पर उन्होंने राज्य सरकार और कानून व्यवस्था की स्थिति पर जमकर निशाना साधा।मौके पर बड़ी संख्या में कमल भूषण के चाहने वाले और उनके परिजन जुटे थे। मौके पर पत्रकारों से बातचीत में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार जब कमजोर होती है, तब अपराधियों का मनोबल बढ़ जाता है। हमला करने के लिए अपराधी दिन और रात नहीं देखते, सिर्फ रांची नहीं, पूरे झारखंड की स्थिति आज ऐसी ही बन गयी है। आए दिन पैसे के लिए मोबाइल, व्हाट्सएप और वीडियो कॉल से लोगों को डरा धमका कर पैसे की मांग की जाती है और पैसा नहीं देने पर मार दिया जाता है। शाम छह बजे के करीब पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन