राज्यसभा चुनाव और सरकार चलाना अलग-अलग विषय, सभी संशय और सवालों का जवाब जल्द मिल जाएगा
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि झारखंड में इस बार के राज्यसभा चुनाव परिणाम से चारों ओर कई संदेश जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह चुनाव राज्य और राज्य के जनमानस के लिए एक संकेत है, लोगों के मन में जो संशय और सवाल है, उसका जवाब बहुत जल्द मिल पाएगा।
राज्यसभा चुनाव के लिए जेएमएम प्रत्याशी महुआ माजी का नामांकन दाखिल कराने के बाद पत्रकारों से बातचीत में हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्यसभा चुनाव और सरकार चलाना अलग-अलग चीजें है, आगे सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से हुई मुलाकात और बातचीत के बाद रांची आकर अपने वायदे से पलट जाने के संबंध में पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में हेमंत सोरेन ने सिर्फ इतना ही कहा कि उन्हें लगता है कि इसका जवाब वे मीडिया के माध्यम से नहीं दिया जाना चाहिए।
हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड के जनमानस में छलप्रपंच नहीं रही है, लेकिन बड़ा दुर्भाग्य रहा है कि अलग झारखंड राज्य के गठन के पास से ही आज तक इस राज्य को येन-केन-प्रकारेण बदनाम करने की कोशिश होती रही है। उन्होंने कहा कि आज फिर राज्य की आतंरिक इच्छाशक्ति का जीता जागता उदाहरण लोग देख रहे है, यह राज्यसभा चुनाव एक संकेत है।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन