रांची। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के अनुमोदन के उपरांत पार्टी की ओर से मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी गयी है। कांग्रेस ने पूर्व मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की की पुत्री शिल्पी नेहा तिर्की को प्रत्याशी घोषित किया है।
इस आशय की जानकारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव मुकुल वासनिक ने दी है। शिल्पी नेहा तिर्की कल कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करेंगी और नामांकन दाखिल के वक्त प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय समेत अन्य प्रमुख नेता उपस्थित रहेंगे।
मांडर उपचुनाव के लिए 6 जून तक नामांकन किया जाना है। जबकि 7 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 9 जून तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं। 23 जून को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होना है और 26 जून को मतगणना की तिथि निर्धारित है।
गौरतलब है कि आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने बंधु तिर्की को 3 साल की सजा सुनायी थी, जिसके कारण बंधु तिर्की की विधानसभा सदस्यता खत्म हो गयी और उपचुनाव कराया जा रहा है।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन