January 3, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

लालू प्रसाद यादव के कमरे में लगी आग, कोई नुकसान नहीं

Spread the love


वॉल फैन में आग लगने से कुछ देर के लिए मची अफरा-तफरी
रांची। झारखंड के पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के सर्किट हाउस में लालू प्रसाद यादव के कमरे में मंगलवार सुबह अचानक आग लग जाने से कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया, लेकिन वॉल फैन में लगी आग पर कुछ ही मिनटों में काफी पा लिया गया और किसी बड़े नुकसान नहीं की खबर नहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 जून को कोर्ट में पेशी के लिए 6 जून को हेलीकॉप्टर से पलामू पहुंचे लालू प्रसाद यादव तीन दिवसीय दौरे क्रम में पलामू सर्किट हाउस में रुके हुए हैं। मंगलवार सुबह करीब 8.45 बजे के करीब लालू प्रसाद के कमरे में लगे वॉल फैन में अचानक आग गयी। मौके पर मौजूद सेवादारों और अन्य लोगों ने तुरंत सर्किट हाउस की पहले बिजली कटवायी और फिर पर आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त लालू प्रसाद स्नान और पूजा-अर्चना करने के बाद नाश्ता कर रहे थे।
प्रत्यादर्शियों के मुताबिक लालू प्रसाद जिस कमरे में रुके थे, उसी कमरे में यह घटना हुई। बताया गया है कि सर्किट हाउस के कमरे में लगे एक वॉल फैन में अचानक पहले चिंगारी निकली और कुछ ही पल में पंखे में तेज आग निकलने लगी। आनन-फानन में सेवादारों ने तत्काल उस कमरे की बिजली कटवा दी और जलते हुए पंखे को वहां से निकाल कर बाहर कर दिया।
हालांकि राहत की बात रही कि जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त लालू प्रसाद उस कमरे में मौजूद नहीं थे और वे बगल के डाइनिंग हॉल में बैठ कर नाश्ता कर रहे थे।

About Post Author