वॉल फैन में आग लगने से कुछ देर के लिए मची अफरा-तफरी
रांची। झारखंड के पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के सर्किट हाउस में लालू प्रसाद यादव के कमरे में मंगलवार सुबह अचानक आग लग जाने से कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया, लेकिन वॉल फैन में लगी आग पर कुछ ही मिनटों में काफी पा लिया गया और किसी बड़े नुकसान नहीं की खबर नहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 जून को कोर्ट में पेशी के लिए 6 जून को हेलीकॉप्टर से पलामू पहुंचे लालू प्रसाद यादव तीन दिवसीय दौरे क्रम में पलामू सर्किट हाउस में रुके हुए हैं। मंगलवार सुबह करीब 8.45 बजे के करीब लालू प्रसाद के कमरे में लगे वॉल फैन में अचानक आग गयी। मौके पर मौजूद सेवादारों और अन्य लोगों ने तुरंत सर्किट हाउस की पहले बिजली कटवायी और फिर पर आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त लालू प्रसाद स्नान और पूजा-अर्चना करने के बाद नाश्ता कर रहे थे।
प्रत्यादर्शियों के मुताबिक लालू प्रसाद जिस कमरे में रुके थे, उसी कमरे में यह घटना हुई। बताया गया है कि सर्किट हाउस के कमरे में लगे एक वॉल फैन में अचानक पहले चिंगारी निकली और कुछ ही पल में पंखे में तेज आग निकलने लगी। आनन-फानन में सेवादारों ने तत्काल उस कमरे की बिजली कटवा दी और जलते हुए पंखे को वहां से निकाल कर बाहर कर दिया।
हालांकि राहत की बात रही कि जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त लालू प्रसाद उस कमरे में मौजूद नहीं थे और वे बगल के डाइनिंग हॉल में बैठ कर नाश्ता कर रहे थे।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन