रांची। रांची से रायपुर गये यूपीए विधायकों ने गुरुवार को रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, दीपिका पांडेय सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर और तमाम नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।
यूपीए नेताओं ने मीडिया से बात करने के दौरान बीजेपी और सरकारी एजेंसियों पर जमकर निशाना साधा. यूपीए नेताओं कहा कि लोकतंत्र का तमाशा बनाया जा रहा है. राज्य में आज तीन घटनाक्रम एक के बाद एक चले. सबसे पहले तो यूपीए के प्रतिनिधियों ने राज्यपाल से मुलाकात की. राज्यपाल से मुलाकात करनेवालों में यूपीए कोटे के सांसद ज्यादा थे. उसके बाद पूरी कैबिनेट प्रोजेक्ट भवन में मौजूद थी. कैबिनेट की बैठक होने के बाद जब यूपीए सरकार की तरफ से हरी झंडी दिखायी गयी तो छत्तीसगढ़ रिसॉर्ट में ठहरे विधायकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकारी एजेंसी और बीजेपी पर सबका गुस्सा फूटा. तमाम राज्यों का उदाहरण देकर कहा गया कि झारखंड में लोकतंत्र की हत्या हो रही है. वहीं राज्यपाल से मिलने के दौरान राज्यपाल ने आश्वासन दिया कि निर्वाचन आयोग से खनन मामले में हेमंत सोरेन के खिलाफ निर्देश आया है. जल्द ही इस पर फैसला लिया जायेगा.
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन