November 22, 2024

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

भाप्रसे के 8 अधिकारियों का तबादला

Spread the love

केके सोन को परिवहन विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार
रांची। राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (भाप्रसे) के 8 अधिकारियों का स्थानांतरण और पदस्थापन (8 IAS officers transferred) किया गया है। इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग द्वारा सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी। कार्मिक विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार कल्याण विभाग के सचिव केके सोन को अपने कार्यां के साथ परिवहन विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
परिवहन विभाग के सचिव के0श्रीनिवासन को निदेशक एटीआई बनाया गया है, जबकि उद्योग निदेशक जितेंद्र कुमार सिंह को एमडी झारखंड औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम बनाया गया है। अभियान निदेशक राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन उमाशंकर सिंह को निदेशक भू अर्जन, भू अभिलेख एवं परिमाप विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है।
परियोजना निदेशक झारखंड एड्स कंट्रोल सोसाइटी भुवनेश प्रताप सिंह को कार्यकारी निदेशक झारखंड राज्य आरोग्य सोसाइटी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया हैं। वहीं वाणिज्यकर आयुक्त आकांक्षा रंजन को प्रबंध निदेशक, झारक्राफ्ट के पद पर नियुक्त और पदस्थापित किया गया है।
निदेशक भू अर्जन कर्ण सत्यार्थी को उपविकास आयुक्त गुमला बनाया गया है। वहीं निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग शशि रंजन सिंह को अपर निदेशक प्रशासन रिम्स के पद पर नियुक्त और पदस्थापित किया गया है।

About Post Author