April 21, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

इंजन की चपेट में आने से रेलकर्मी के हाथ और पैर का पंजा कटा, अस्पताल में भर्ती

Spread the love


चाईबासा। चक्रधरपुर रेल मंडल(Chakradharpur Railway Division) अंतर्गत कांड्रा रेलवे स्टेशन (Kandra Railway Station)के निकट रविवार सुबह इंजन की चपेट में आने से एक रेलकर्मी के पैर और हाथ का पंजा कट गया। गंभीर हालात में रेलकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कांड्रा रेलवे स्टेशन के पोल संख्या 390/एस-9 के निकट रविवार अहले सुबह इंजन प्रोसेसिंग के दौरान इंजन से टकराकर रेलकर्मी पोरेश महतो (50वर्ष) घायल हो गया। घायल रेलकर्मी कांड्रा थाना क्षेत्र के ही बानाडूंगरी के रहने वाले है। दुर्घटना में उनका बाएं हाथ और दाहिने पैर का पंजा कट गया।
घटना की खबर तत्काल इंजन ड्राइवर द्वारा कांड्रा स्टेशन मास्टर को दी गयी, जिसके बाद आरपीएफ और कांड्रा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल रेलकर्मी को 108 नंबर एंबुलेंस की मदद से एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर ले जाया गया।

About Post Author

preload imagepreload image