16 को तीन टिकट भी खरीद सकेंगे
रांची। राजधानी रांची स्थित जेएससीए (JSCA) स्टेडियम में आगामी 19नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड (India and New Zealand) के बीच होने वाले टी-ट्वेंटी के दूसरे मैच को लेकर उत्साह देखा जा रहा हैं।
मैच के लिए जेएससीए के सदस्यों के बीच 14 और 15 नवंबर को पास का वितरण होगा और सदस्य अधिकतम तीन टिकट भी खरीद पाएंगे। 14 नवंबर को जमशेदपुर के केनन स्टेडियम स्थित जेएससीए ऑफिस से कोल्हान प्रमंडल के सदस्यों के बीच पास का वितरित किया जाएगा। जबकि 15नवंबर को एमएस धोनी पैवेलियन (साउथ गेट से) से सुबह 10 से शाम 5 बजे के बीच सदस्यों के बीच पास का वितरण किया जाएगा।
16 को जेएससीए सदस्यों 16नवंबर को टिकट की भी बिक्री होगी। ये टिकट 900 से 5000 रुपये के बीच होंगे। जबकि संबंद्ध जिलों को 900 से 1200 के 50 टिकट दिए जाएंगे, वहीं संबंद्ध क्लब और संस्थान को 900 से 1200 के अधिकतम 15 टिकट दिए जाएंगे।
जेएससीए ने एक टिकट की कीमत 900 से 9000 रुपये निर्धारित है, जिसके तहत अमिताभ चौधरी पैवेलियन के लिए 1200, 1400, 1700, 1800, 4000, 8000 रुपये और 9000रुपये के टिकट मिलेंगे। वहीं एमएस धोनी पैवेलियन के एक टिकट के दाम 5500 रुपये रखे गये हैं।\
More Stories
झारखंड खेलों का प्रदेश, छोटे-छोटे गांव से निकल खिलाड़ियों ने विश्व पटल पर छाप छोड़ी-रबींन्द्रनाथ
खेल मंत्री ने 12वीं झारखंड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का रांची में विधिवत किया उद्घाटन
विश्व कप महिला हॉकी प्रतियोगिता में पहली बार भारतीय टीम में झारखंड की 3 खिलाड़ियों का चयन