January 12, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

सरयू राय ने स्वास्थ्य मंत्री की करतूतों पर लगाम लगाने की अपील की

Spread the love



रांची। निर्दलीय विधायक और पूर्व मंत्री सरयू राय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कांग्रेस नेताओं से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की करतूतों पर लगाम लगाने की अपील की है।
निर्दलीय विधायक सरयू राय ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कई कारनामों से उन्होंने झारखंड कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को भी अवगत कराया है। विधानसभा में भी कांग्रेस नेताओं को इस संबंध में बताया कि स्वास्थ्य मंत्री की करतूतों पर लगाम लगाइए, नहीं तो झारखंड का जन स्वास्थ्य तो बिगेड़ेगा ही, झारखंड सरकार का दामन भी दागदार होगा।
पूर्व मंत्री सरयू राय ने मुख्यमंत्री से अपील कि राज्य के सभी 24 जिलों में योग्य और स्थायी सिविल सर्जन नियुक्त करें, प्रभारियों और दागियों को हटाये, अनियमित ट्रांसफर-पोस्टिंग बंद कराएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा में सुधार लाने पर गंभीर है, तो सीएचसी, पीएचसी, सदर और अन्य सरकारी अस्पतालों को मजबूत करें, दवा माफिया को कंट्रोल करें, नहीं तो रांची के दवाई दोस्त जैसी सस्ती दवाओं की दुकानें स्वास्थ्य विभाग बंद कराता रहेगा और जन औषधि केंद्र को खुलने या चलने नहीं देगा।
विधायक सरयू राय ने यह भी कहा कि ब्लड बैंक में खून आता रहे, इसके लिए सभी अस्पताल रक्तदान शिविर लगाये। मरीजों को मुफ्त रक्त चढ़ाएं, उन्हें डोनर लाने के लिए मजबूर न करें, स्वैच्छिक रक्तदान से ब्लड बैंक को मिले, रक्त का व्यवसाय न करें, क्या रक्तदान का खून बेचने का सरकारी आदेश निजी ब्लड बैंकों को लाभ पहुंचाने के लिए है? उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि स्वास्थ्य विभाग को खून का व्यवसाय करने से रोकिये, ब्लड बैंक में जमा खून लाखों स्वैच्छिक रक्तदाताओं का है। विभाग ने इसकी प्रति यूनिट कीमत सरकारी अस्पतालों को 1050 रुपये और निजी अस्पतालों को 1450 रुपये वसूलने का आदेश कर दिया है। जिसके कारण धनबाद जैसे जिले मरीजों से कीमत लेने लगे हैं।

About Post Author