नाईट कर्फ्यू अभी नहीं, शिक्षण संस्थान, स्टेडियम, जिम, पार्क भी अगले आदेश तक बंद
रांची। झारखंड में कोरोना संक्रमण संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर हेमंत सरकार ने कई पाबंदियां लगायी है। इसके तहत सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे और वे 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सिर्फ प्रशासनिक कार्य कर सकेंगे। वहीं नाईट कर्फ्यू पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड मंत्रालय में सोमवार को हुई राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक समाप्त होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कोरोना संक्रमण का बढ़ता मामला चिंता का विषय है। इसे लेकर आज मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हाईप्रोफाइल बैठक हुई। उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन कौन का स्वरूप लेगा, यह अभी पूरी दुनिया को नहीं पता नहीं है, अभी कोरोना संक्रमण के ए सिप्टोमेटिक या माइल्ड सिप्टोमेटिक मामले सामने आ रहे है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने 15 जनवरी या अगले आदेश तक के लिए सभी स्टेडियम, पार्क, जिम, स्वीमिंग पुल और पर्यटक स्थलों को बंद रखने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि शिक्षण संसथान अगले आदेश तक बंद रहेंगे और सिर्फ 50 प्रतिशत क्षमता के साथ अपने प्रशासनिक कार्यां को कर सकेंगे। मॉल, रेस्टोरेंट में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही लोगों की उपस्थिति होगी। जबकि शादी विवाह , अंत्येष्टि या श्राद्ध कार्यक्रमों में 100 लोगां के शामिल होने की अनुमति दी गयी है। रात आठ बजे तक दुकानें खुली रहेगी, जबकि सिर्फ तीन चीज दवा दुकान, रेस्टोरेंट और बार पूर्व की तरह खुले रह सकेंगे। बाकी सभी चीजें नॉर्मल रहेगी। सरकारी और निजी संस्थानों में भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम होगा और बायोमीट्रिक उपस्थिति पर रोक रहेगी। हाट बाजार भी अभी सोशल डिस्टेसिंग के साथ चालू रहेगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कोई ऐसी व्यवस्था लागू नहीं करना चाहती है, जिससे जनता को अत्याधिक दिक्कत हो, इसलिए थोड़ा-थोड़ा कर संक्रमण पर अंकुश को लेकर कारगर कदम उठाये जा रहे है। यह सभी आदेश अगले आदेश तक या फिलहाल 15 जनवरी तक लागू रहेंगे।
आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के अलावा मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरूण सिंह और आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव अमिताभ कौशल भी मौजूद थे।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन