, न्याय की गुहार लगायी
कहा-आंखों के सामने घर से निकाल कर पिटाई की गयी, फिर अधमरा कर जिंदा चिता लिटाकर जला दिया गया
रांची। झारखंड के सिमडेगा जिले में हुई मॉबलिंचिंग की वारदात में मारे गए संजू प्रधान की पत्नी और उसके परिजनों ने मंगलवार राजभवन जाकर राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की। ..पीड़ित परिजनों ने वस्तुस्थिति बताकर राज्यपाल से न्याय की गुहार लगाई।
राज्यपाल को पीड़िता सपना देवी ने घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उसने बताया कि कैसे भीड़ ने घर से निकाल कर उसके पति की पिटाई की और फिर जिंदा जला दिया। उसने राज्यपाल से मामले की सीबीआई जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। राज्यपाल ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
राजभवन से बाहर आने पर मृतक संजू प्रधान की पत्नी ने पत्रकारों से कहा कि उनका स्थानीय पुलिस से भरोसा उठ गया है, इसलिए वे राज्यपाल से गुहार लगाने आई हैं, ताकि उन्हें जल्द से जल्द न्याय मिल सके। उन्होंने बताया कि सुनियोजित तरीके से भीड़ उसके घर पहुंची और उसके पति को बाहर निकाला , फिर उनकी लाठी-डंडे से पिटाई की गयी। जब संजू प्रधान पिटाई से अधमरा हो गया, तो फिर उसे पास में बनी चिता पर लिटा कर जिंदा ही आग के हवाले कर दिया। पूरी घटना को उसने अपनी आंखों के सामने देखा और पुलिस से पति को बचाने के लिए मिन्नतें करती रही, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रही। सिमडेगा पुलिस पर से उसका भरोसा उठ गया है,इसलिए राजभवन का दरवाजा खटखटाया है।
राज्यपाल से मुलाकात के दौरान भाजपा विधायक अमर बाउरी भी पीडित परिवार के साथ मौजूद थे। इस दौरान अमर कुमार बाउरी ने कहा कि मामले में न्याय दिलाने के लिए भाजपा पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन