नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने टीकाकरण में किया मिशाल कायम : दीपक प्रकाश
रांची। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने देश में वैक्सीनेशन अभियान के एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के प्रयास से एक वर्ष में 156 करोड़ टीकाकरण करके देश ने दुनिया मे मिशाल कायम किया है।उन्होंने कहा कि कोरोना संकट शुरू होते ही देश में अप्रैल 2020 को पीएम ने एक टास्क फोर्स का गठन किया था।उन्होंने कहा कि 16 जनवरी 2021 को एक फ्रंट लाइन वर्कर मनीष कुमार को पहला टीका लगा था।तब से लेकर एक साल हो गये हैं।आज के दिन पहला टीका से लेकर अब तक 158 करोड़ वैक्सीनेशन का सफर तय किया जा चुका है। 18 और इससे ऊपर की उम्र की आबादी का 93 प्रतिशत जनता पहला डोज ले चुकी है।69.5 प्रतिशत को दूसरा डोज भी मिल चुका है।
श्री प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस शासन में किसी भी महामारी, बीमारी के लिए टीकाकरण अभियान शर्मनाक रहा है। टीबी का वैक्सीन 1921 में इजाद हुआ।भारत में यह 1978 में आया।इसी तरह दुनिया में पोलियो का 1955 में टीका आया जबकि देश को यह 1985 में मिला। हेपेटाइटिस बी का टीका 1935 में तैयार हुआ जो भारत को 2003 में मिला।चिकन पॉक्स के लिये 1955 में तैयार हुआ लेकिन 2005 में इस देश को उपलब्ध हुआ।
उन्होंने कहा कि कोरोना संकट शुरू होने से लेकर अब तक दो सालों के भीतर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार और देश के वैज्ञानिकों की मदद से 3 वैक्सीन लाये जा चुके हैं ,जो अपने आप मे एक ऐतिहासिक कार्य है।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन