करदाताओं को हेल्थ पॉलिसी, स्टैनडर्ड कटौती और आयकर में छूट की उम्मीद
रांची। आगामी 1 फरवरी को वित्तमंत्री डॉ0 निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करेंगी। आर्थिक मामलों के जानकार सूर्यकांत शुक्ला का कहना है कि वर्ष 2022-23 के आम बजट में यह उम्मीद की जा रही है कि टैक्स पेयर्स को हेल्थ पालिसी ,स्टैनडर्ड कटौती और आयकर की धारा 80सी मे टैक्स छूट की कटौती सीमा को बढाकर केंद्र सरकार बड़ी राहत देगी, ताकि कोरोना की मार से आहत मध्यम वर्ग को खर्च के लिए अतिरिक्त आय का सृजन हो पाये।
सूर्यकांत शुक्ला का मानना है कि आयकर की धारा 80सी मे टैक्स छूट कटौती सीमा 1.5लाख रुपये से बढ़ाकर2.5लाख या 3लाख रुपये करने की घोषणा हो सकती है । 1फरवरी 2022के बजट भाषण मे आयकर दाता को कुछ डिडक्शन जरूर मिलेंगे इस बार के बजट मे जिससे उन्हें टैक्स बचाने मे मदद मिलेगी । वहीं टैक्स स्लैब मे बदलाव हो न हो पर डिडक्शन की सीमा मे बढ़ोत्तरी अवश्य होगी, ताकि टैक्स पेयर्स को कुछ अतिरिक्त आय का जुगाड़ हो जाय।
इसके अलावा स्टैनडर्ड डिडक्शन की मौजूदा सीमा 50हजार रुपये को बढाकर 75हजार से 1लाख रुपये तक की जा सकती है। दूसरा हेल्थ पालिसी मे अभी 25हजार रुपये का टैक्स डिडक्शन मिलता है इसे बढाकर 50हजार रुपये किया जा सकता है। तीसरा आयकर की धारा 80सी मे निवेश के माध्यम से कटौती की मौजूदा सीमा 1 .5 लाख रुपये है। इसमें पहले पीपीएफ, जीवनबीमा पालिसी,होम लोन .राष्ट्रीय बचत योजना जैसे कई मद शामिल है। इसमें 2014मे बढो़तरी हुई थी उसके बाद से कोई बढो़तरी नही हुई। इसकी डिडक्शन सीमा मे बढ़ोतरी जरूर होगी ऐसा मानना है। होम बायर्स को होमलोन के मूलधन भुगतान और ब्याज भुगतान दोनों मद मे राहत देकर रियेल्टी सेक्टर को सरकार बढ़ावा दे सकती है ।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन