October 3, 2024

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

राज्य स्तरीय खेल प्रतिभा खोज के पहले दिन खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया

Spread the love



रांची । ’खेल-कूद एवं युवा कार्य निदेशाल  के द्वारा मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम  में 01 से 4 मार्च तक आयोजित राज्य स्तरीय खेल प्रतिभा चयन प्रतियोगिता में 24 जिलों से आए प्रतिभागियों में पहले दिन  रांची, पलामू, दुमका, रामगढ़, हजारीबाग, चतरा एवम् रामगढ़  समेत कुल 07 जिले के कुल 250 प्रतिभागियों का एन. एस. टी. सी. विधि से  जेनरल टेस्ट उचाई, वजन ,30 मीटर दौड़, बॉल थ्रो,10 गुना 6 सटल रन, वर्टिकल जंप,800 मी दौड़ एवं एथलेटिक्स, फुटबॉल (बालक-बालिका), बैडमिंटन ( बालक), वॉलीबॉल (बालिका) के लिए स्पेसिफिक टेस्ट  किया ।
वही दूसरे दिन खुटी, देवघर, लातेहार, जामताड़ा, गिरिडीह, गढ़वा, बोकारो, लोहरदगा समेत अन्य जिले के प्रतिभागीयो का चयन प्रक्रिया आयोजित किया जाएगा।  जेनरल टेस्ट में झारखंड एथलेटिक्स संघ के  20 योग्य तकनीकी पदाधिकारी एवं  स्पेसिफिक टेस्ट के लिए खेल निदेशालय एवं जे. एस. एस. पी. एस. के आठ खेल प्रशिक्षक बच्चों के चयन प्रतियोगिता में सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
          वही खेल निदेशालय के खेल मित्र एवम् खेल अधिकारी चयन प्रतियोगिता में अपना भरपूर सहयोग कर रहे हैं। प्रतिभा खोज चयन प्रतियोगिता के सफल संचालन में ओएसडी कुमार जयसवाल खेल परामर्शी देवेंद्र कुमार सिंह, ओलंपियन मनोहर टोपनो, प्रशिक्षक राकेश कुमार सिंह, अनवर हुसैन, अशोक महतो, प्रवीण मिश्रा, विजय वर्मा, योगेश यादव, भारत शाह, संजू कुमार, कुश कुमार, गणेश कुमार, प्रदीप मिर्धा, शंकर पाल समेत झारखंड एथलेटिक्स संघ एवं खेल विभाग द्वारा संचालित आवासीय एवं डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षकों की अहम भूमिका रही।
पहले दिन खेल उपनिदेशक विनय कुमार मिश्रा ने बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम पहुंचकर बच्चों का हौसला अफजाई की।
चयन प्रतियोगिता कुल लगभग 1000 बालक बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया है
 अन्तिम रूप से चयनित खिलाड़ी राज्य सरकार के संचालित आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

About Post Author