January 16, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने मुख्यमंत्री और वित्तमंत्री को दी बधाई

Spread the love


 

रांची। आमजनता को केन्द्र बिन्दु में रखकर विकासोन्मुख बजट पेश करने पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रभारी   अविनाश पांडे ने झारखंड प्रदेश के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव एवं मुख्यमंत्री   हेमंत सोरेन जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
झारखंड प्रभारी श्री अविनाश पांडे ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोनाकाल से उबरने के बाद अनेको परेशानियां झेलने के बावजूद जनता से किये गये वायदों को निभाने के दिशा में यह बजट मिल का पत्थर साबित होगा। महामारी से निःसंदेह झारखंड राज्य की चुनौतियां बडी थी और केन्द्र का उपेक्षा पूर्ण रवैया राज्य के सामाजिक आर्थिक विकास में व्यवधान के रूप में सामने आया था। श्री पांडे ने कहा कि निरंतर आगे बढ़ने के संकल्प के साथ यह बजट वैकल्पिक मार्गों को प्रदर्शित करते हुए दिखता है। राज्य के युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन   के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार ने सदैव प्रतिकूल परिस्थितियों में भी संयम और संवेदनशीलता के साथ आगे बढ़ते रहने का काम किया है। राज्य के सामाजिक आर्थिक ढांचे को पुनः प्रगति के पटरी पर लाने के लिए यह बजट अत्यंत कारगर साबित होगा। कांग्रेस पार्टी एवं महागठबंधन के साथी दलों के द्वारा जनता से किये गये वादा रूपी संकल्प पत्र को जमीन पर उतारने के लिए जो प्रावधान लाये गये हैं वह अत्यंत सराहनीय है। बजट में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। वृद्धजनों के लिए आसरा, महिला के लिए निश्चिन्तता, विद्यार्थियों के लिए समग्र विकास, बेटियों की चिन्ता, व्यवसायी जगत के लिए निर्भिक और निर्बाध व्यवसाय का संदेश, किसानों के लिए संपन्न जीवन आधार , सरकारी कर्मचारियों के लिए निश्चिन्त भविष्य, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर, आमजनता के लिए जीवन-यापन की बेहतर सुविधाएं। प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी ने प्रदेश के औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने व रोजगार सृजन के दिशा में बहुविध कार्यक्रमों एवं योजनाओं के लिए आवश्यक प्रावधान लाने पर वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव एवं मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी को बधाई दी।

About Post Author

preload imagepreload image