छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज का मानव श्रृंखला 11 को
रांची। छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज के बैनर तले तेली समाज के चिर परिचित मांग तेली जाति को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने संबंधी प्रस्ताव को झारखंड विधानसभा में दृढ़ता से रखने के लिए विधायक डॉ. लंबोदर महतो का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत व अभिनंदन किया गया। राज रेजीडेंसी में आयोजित इस स्वागत व अभिनंदन समारोह में उनको इस बात से अवगत कराया गया कि छोटानागपुरिया तेली समाज झारखंड के रांची ,गुमला, सिमडेगा, खूंटी और लोहरदगा जिला में निवास करने वाले तेली जाति को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने ,पिछड़े वर्ग के साथ न्याय नहीं करने एवं तेली समाज को राजनीतिक दृष्टि से अनदेखी करने के विरोध में 11 मार्च को गुमला जिला मुख्यालय से विधानसभा भवन रांची तक विशाल मानव श्रृंखला आयोजित करने का कार्यक्रम तय की गया है। इस पर डॉ लंबोदर महतो ने समाज के इस विशाल आयोजन की सफलता को लेकर शुभकामनाएं दी और खुद इस कार्यक्रम में शामिल होने की इच्छा जताई। साथ ही भविष्य में समाज की हर जायज मांग को विधानसभा के पटल में रखने को लेकर आश्वस्त किया। इस अवसर पर वरीय समाज सेवी सुरेश साहू रांची, जिला अध्यक्ष खूंटी शिवनारायण गोंझू , प्रदेश प्रवक्ता कलिंदर साहू, वरिष्ठ समाजसेवी एवं बुद्धिजीवी लक्ष्मी नारायण प्रसाद खूंटी , वरिष्ठ समाजसेवी किशोर कुमार गोंझू खूंटी , जिला कोषाध्यक्ष खूंटी नरेंद्र साहू ,विक्रम राम सहित समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन