दुमका। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अविनाश पांडे ने दुमका कांग्रेस के प्रमंडल स्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जिला स्तरीय , प्रखंड स्तरीय और बूथ स्तरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ हर एक विभाग के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तक कार्यक्रम का संदेश पहुंचाना है ।
एक एक व्यक्ति जो पार्टी के अंदर जिम्मेदार पद पर है और जिम्मेदारी निभा रहा है चाहे जिला का पदाधिकारी हो या किसी डिपार्टमेंट सेल का पदाधिकारी या प्रखंड का ,उनके साथ सार्थक रूप से संवाद करने का निर्णय लिया गया है। उसी कार्यक्रम के तहत प्रदेश कांग्रेस कमेटी और सभी शीर्ष नेताओं ने मिलकर निर्णय लिया कि पूरे प्रदेश के सभी पांच प्रमंडल में जाकर पार्टी के जिम्मेदार पदाधिकारी उनके साथ हर मुद्दे पर का संवाद करें कहा कि अखिल भारतीय स्तर से लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ता और पदाधिकारी के साथ संवाद स्थापित हो और इसी कड़ी में कार्यक्रम का आयोजन हुआ स प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जन जागरण अभियान के दौरान लगातार आप लोगों के संपर्क में रहने की कोशिश की, इसके बावजूद ये जरूरत है कि हम अपनी बातों को संगठन के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने का काम करेंस हमारे प्रभारी अविनाश पांडे चाहते हैं आप की जो समस्याएं हैं जो आप संगठन में चाहते हैं उन बातों को आदरणीय सोनिया गांधी जी और आदरणीय राहुल गांधी जी तक लेकर जाएं इसलिए यह संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।
सम्मेलन को विधायक दल के नेता अलमगीर अलम ने भी संबोधित किया उन्होंने कहा कि संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ की हड्डी हैं इसलिए कार्यकर्ता एवं संगठन के पदाधिकारियों के साथ संवाद होते रहना चाहिए इस से जमीनी स्तर की सच्चाई का पता चलता है ।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन