रांची। झारखंड में बेरोजगारी दर 17.13 प्रतिशत है और बेरोजगारी के मामले में राज्य देशभर में तीसरे स्थान पर है।
श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा भी यह स्वीकार किया गया है कि सीएमआईई के दिसंबर 2021 के आंकड़ों के अनुसार राज्य के बेरोजगारी दन 17.3प्रतिशत थी, लेकिन जनवरी 2022 के आंकड़ों के अनुसार झारखंड में बेरोजगारी दर 8.9 प्रतिशत है।
तीन वर्षाें में 18290 निबंधित बेरोजगार युवाओं को मिला रोजगार
कोरोना संक्रमण के कारण राज्य में पिछले दो वर्षा नियुक्तियांें भी कमी आयी, लेकिन राज्य सरकार का दावा है कि नियोजनालयों में निबंधित शिक्षित बेरोजगारों को निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठानों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रोजगार मेला और भर्त्ती कैंप का आयोजन समय पर किया जाता है, जिसके माध्यम से वित्तीय वर्ष 2019-20 में 13667, वर्ष 2020-21 में 2504 और 2021-22 में 2119 यानी तीन वर्षाे में 18290 निबंधित बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराया गया।
चार लाख निबंधित बेरोजगार युवा
राज्य में निबंधित बेरोजगार युवाओं की संख्या करीब 4 लाख है, जिसमें गैर तकनीकी या सामान्य शिक्षा प्राप्त बेरोजगारों की संख्या अधिक है।
श्रमिकों का बड़ी संख्या में पलायन
राज्य से देश के विभिन्न राज्यों हरियाणा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक और महानगरों, दिल्ली, मुंबई तथा कोलकाता में बेरोजगार युवाओं और श्रमिकों का पालयन होता है। राज्य सरकार की ओर से प्रवासी श्रमिकों के लिए नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किये और हेल्पलाइन की व्यवस्था की गयी है। जबकि प्रवासी श्रमिकों के दुर्घटना या प्राकृतिक आपदा में मौत होने पर दूसरे राज्य से उन्हें पैतृक आवास तक पहुंचाने का संपूर्ण व्यय अंतर्राज्यीय प्रवासी मजदूर सर्वेक्षण और पुनर्वास योजना की व्यवस्था की गयी है।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन