मुख्य सचिव और कैबिनेट सचिव की व्यक्तिगत जिम्मेवारी
रांची। झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने मुख्य सचिव और कैबिनेट सचिव को निर्देश दिया है कि यह सुनिश्चित करें कि सारे पदाधिकारी और अधिकारी विधायकों को यथोचित सम्मान दें।
प्रश्नोत्तरकाल के दौरान स्पीकर ने इस संबंध में कहा कि इन दिनों कई बार आसन के संज्ञान में आया है कि कतीपय पदाधिकारियों द्वारा माननीय सदस्यों को संवैधानिक और विधिक प्रावधानों के अनुरूप यथोचित सम्मान नहीं दिया जा रहा है। इस पर आसन खेद व्यक्त करता हैं एवं माननीय सदस्यों के संरक्षण एवं अपने संवैधानिक दायित्वों के निर्वहन के लिए यह ठीक समझता है कि राज्य के सभी पदाधिकारियों को, चाहे वह किसी स्तर के हो, वे माननीय सदस्यों को राज्य की घोषित अनुवर्ती सूची के रूप में यथोचित सम्मान दें। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आसन मुख्य सचिव और मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग के सचिव को यह निर्देश देता है कि यह उनकी व्यक्तिगत जिम्मेवारी है कि माननीय सदस्यों के प्रति निर्धारित अक्षरशः व्यवहार का अनुपालन राज्य के सभी पदाधिकारियों द्वारा कराया जाए।
इससे पहले मंगलवार को विधानसभा में कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने इस मामले को उठाते हुए कहा था कि राजभवन में सोमवार को आयोजित रात्रि भोज में प्रोटोकॉल के अनुरूप विधायकों को सम्मान नहीं दिया गया।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन