खूंटी। खूंटी पुलिस ने 10 लाख मूल्य के अफीम और दो लाख 42 हजार 300 रुपये नकद के साथ पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
शनिवार को खूंटी डीएसपी अमित कुमार अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर पांच अवैध अफीम की खेती करने वाले ग्रामीणों की गिरफ्तारी का खुलासा कर रहे थे जिसमें उन्होंने बताया कि पांचों किसान अपने घरों से अफीम लेकर बाजार खरीद बिक्री के लिए निकले थे। पुलिस अधिक्षक की सूचना पर खूंटी डीएसपी अमित कुमार ने खूंटी मुरहू और मारंगहादा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई करते हुए विभिन्न क्षेत्रों से पांच लोगों को कुल 8 किलो अफीम और दो लाख बयालिस हजार 300 रुपये नगद बरामद किया है।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन