December 13, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

पंचायत चुनावः दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया

Spread the love



पांचवें दिन तक 20475 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
रांची। झारखंड में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए 19 मई को होने वाले मतदान को लेकर बुधवार को अपराह्न तीन बजे नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हो गयी।
राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दूसरे चरण में नामांकन दाखिल करने के पांचवें दिन 26 अप्रैल तक की मिली रिपोर्ट के अनुसार 20475 प्रत्याशियों द्वारा पर्चा दाखिल किया गया है। इस चरण में भी पुरुष से अधिक 11856 महिला प्रत्याशियों द्वारा अब तक नामांकन दाखिल किया जा चुका है। मंगलवार को 9529 प्रत्याशियों द्वारा पर्चा दाखिल किया गया।
आयोग से मिली जानकारी के अनुसार पलामू जिले में 945, लातेहार में 395, चतरा में 538, कोडरमा में 661, गिरिडीह में 949, गोड्डा में 747, पाकुड़ में 559, जामताड़ा में 578, धनबाद में 773, बोकारो में 700, गुमला में 515, खूंटी में 307, रांची में 753, सिमडेगा में 197, पश्चिमी सिंहभूम में 402 और पूर्वी सिंहभूम में 510 प्रत्याशियों ने अब तक नामांकन दाखिल किया गया है। बुधवार को नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों की सूची देर शाम तक या कल सुबह तक आयोग कार्यालय को मिल जाने की उम्मीद है।
दूसरे चरण के लिए अब 28 और 30 अप्रैल तक नामांकन पत्रों की जांच होगी और 2 मई को नामांकन पत्रों की जांच के बाद 4 अप्रैल को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया जाएगा। 19 मई को मतदान और 22 मई को मतगणना की तिथि निर्धारित है। दूसरे चरण में जिला परिषद के 103, पंचायत समिति सदस्य के 1059, मुखिया के 872 और ग्राम पंचायत सदस्य के 10614 पदों के लिए चुनाव होना है।

About Post Author

You may have missed