November 22, 2024

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

पंचायत चुनावःतीसरे चरण के लिए शांतिपूर्ण 70.54 प्रतिशत मतदान

Spread the love


रांची। झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए मंगलवार सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोट डाले गये। इस चरण में 19 जिलों के 70 प्रखंडों के कुल 1047 ग्राम पंचायतों के लिए 70.54 प्रतिशत मतदान हुआ। इस फेज में रांची जिला के ओरमांझी, अनगड़ा, नामकुम और सिल्ली प्रखंड में भी वोट डाले गये। इस फेज में कुल 15,376 सीटें हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने मतदान समाप्त हो जाने के बाद पत्रकारों को बताया कि तीसरे चरण का पंचायत चुनाव भी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि चौथे और अंतिम चरण में 27 मई को मतदान संपन्न कराया जाएगा, इसे लेकर भी सभी आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आयोग के सचिव ने बताया कि तीसरे चरण में बहुत सारे ऐसे क्षेत्रों में भी चुनाव था, जो नक्सल प्रभावित माना जाता है और उन लोगों में भी मतदान प्रतिशत अधिक रहा।
आयोग के कार्यालय के से मिली जानकारी के अनुसार तीसरे चरण में देवघर जिले में सबसे अधिक 79.18प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि गढ़वा में 71 प्रतिशत, पलामू में 71.41 प्रतिशत, लातेहार में 69.34 प्रतिशत चतरा में 68.52प्रतिशत हजारीबाग में 69 प्रतिशत, गिरिडीह में 72.79प्रतिशत, साहेबगंज में 68.51प्रतिशत, दुमका में 68.26, धनबाद में 74.14, बोकारो में 73.30, रामगढ़ में 68.99, गुमला में 61.30, रांची में 72.91, सिमडेगा में 64.62, पश्चिमी सिंहभूम में 65.41, सरायकेला-खरसावां में 70.92 और पूर्वी सिंहभूम में 78.02 प्रतिशत मतदान की खबर है।
राज्य निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इनमें से 5,950 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका था, जबकि 722 सीटों के लिए एक भी नामांकन नहीं होने के कारण ये सीट रिक्त रह गये। इस लिहाज से तीसरे फेज में कुल चार कैटेगरी में कुल 8,704 पदों के लिए वोट डाले गये। अतिसंवेदनशील और संवेदनशील बूथों की संख्या ज्यादा होने की वजह से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किय गये थे।

About Post Author