इंटरव्यू के 15 दिनों के अंदर अंतिम परिणाम घोषित
रांची। झारखंड लोक सेवा आयोग, जेपीएससी के द्वारा 7वीं से 10वीं झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा परीक्षा का अंतिम परिणाम आज जारी हो गया। परीक्षा को लेकर 9 से 16 मई तक साक्षात्कार का आयोजन किया गया था और साक्षात्कार समाप्त होने के 15 दिनों के अंदर अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया। इस परीक्षा में सावित्री कुमारी टॉपर रही है।
इससे पहले 11 से 13 मार्च तक रांची के 14 केंद्रों में मुख्य परीक्षा आयोजित की गयी थी। झारखंड उच्च न्ययालय के आदेश के बाद प्रारंभिक परीक्षा परिणामों को संशोधित करने के बाद मुख्य परीक्षा आयोजित की गयी थी। वहीं प्रारंभिक परीक्षा में कुल 4244 उम्मीदवार घोषित किया गया।
जेपीएससी की ओर से मंगलवार देर शाम जो रिजल्ट जारी किया गया है,उसमें क्रम संख्या एक पर सावित्री कुमारी का नाम है, दूसरे क्रम पर कुमार विनोद, तीसरे पर अरमानुल हक, चौथे पर अभिनव कुमार और पांचवें आशीष कुमार साहू नाम है। रिजल्ट की अधिसूचना में यह साफ नहीं किया गया है कि सफल परीक्षार्थियों की यह सूची मेरिटवाइज है या नहीं।
जेपीएससी द्वारा आयोजित 7वीं से 10वीं सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा में सफल 802 उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए क्वालीफाई घोषित हुए थे और आज अंतिम रूप से 252 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन