January 10, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

मांडर विस उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की ने किया नामांकन

Spread the love


सीएम हेमंत सोरेन और कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय समेत तमाम बड़े नेता, विधायक-सांसद रहे मौजूद
रांची। झारखंड में मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए आगामी 23 जून को होने वाले मतदान को लेकर गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया। शिल्पी नेहा तिर्की नामांकन दाखिल करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय के साथ निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में पहुंची थी। वहीं नामांकन दाखिल के वक्त प्रदेश कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। नामांकन दाखिल के पहले कांग्रेस प्रत्याशी ने जेएमएम प्रमुख शिबू सोरेन के घर जाकर उनका आशीर्वाद लिया।
शिल्पी नेहा तिर्की जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, मंत्री बन्ना गुप्ता, बादल, विधायक इरफान अंसारी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत और अपने पिता बंधु तिर्की के साथ 2.35 बजे रांची समाहरणालय पहुंची और करीब 2.45 बजे निर्वाची पदाधिकारी के कमरा नंबर जी-10 के अंदर पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कांग्रेस की महिला विधायक अंबा प्रसाद, पूर्णिमा नीरज सिंह, दीपका पांडेय सिंह और सांसद गीता कोड़ा समेत अन्य महिलाएं नेत्री भी शामिल था।
इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि मौजूदा गठबंधन सरकार ने कई उपचुनाव देखे हैं और उपचुनाव के परिणाम भी सभी ने देखा है। एक बार फिर उपचुनाव में जा रहे है, इस बार भी गठबंधन की जीत सुनिश्चित है। कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भी मीडियाकर्मियों से बातचीत में दावा कि कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पूर्व मंत्री बंधु तिर्की के साथ नाइंसाफी हुई है, उसका जवाब अब चुनाव में क्षेत्र की जनता कांग्रेस के प्रत्याशी को जीत के साथ देगी।
कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की पूर्व मंत्री बंधु तिर्की की बड़ी बेटी है। यह भी मालूम हो कि मांडर विधानसभा उपचुनाव विधायक बंधु तिर्की की सदस्यता समाप्त होने के कारण ही हो रहा है। आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने बंधु तिर्की को 3 साल की सजा सुनायी थी, जिसके कारण उनकी विधानसभा सदस्यता समाप्त हुई थी।
मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए 6 जून तक नामांकन दाखिल किया जाना है, जबकि 7 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी और उम्मीदवार 9 जून तक नामांकन पत्र वापस लेंगे। 23 जून को मतदान और 26 जून को मतगणना की तिथि निर्धारित है।

About Post Author