December 13, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

पासवा की रांची ईकाई का गठन, 17 से 19 जून को जयपुर में राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होंगे 40 प्रतिनिधि

Spread the love


रांची। प्राईवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन, पासवा के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक आज संगठन विस्तारीकरण को लेकर रांची के चुटिया स्थित एचएम पब्लिक स्कूल में हुई है।
पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में संगठन विस्तारीकरण कार्यक्रम के तहत रांची जिला कमेटी में कई नये पदाधिकारियों के मनोनयन को स्वीकृति दी गयी।
रांची जिला कमेटी के संरक्षक पिताम्बर दास और राजन कुमार होंगे। अध्यक्ष अरविंद कुमार को बनाया गया है, वहीं डॉ0 सुषमा केरकेट्टा कार्यकारी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष-अमीन अंसारी, कैलाश कुमार, सत्येंद्र कुमार दूबे, मजीद अंसारी, महासचिव आलोक विपिन टोप्पो, मोजाहिद्दुल अंसारी, संजय प्रसाद, सचिव राशि अंसारी, रूपेश कुमार, शुभोजित अधिकारी, जेडी सिंह, नीलम देवी, संगठन सचिव रणधीर कौशिक, और मुकेश कुमार सिंह होंगे।
इसके अलावा 17 से 19 जून को राजस्थान के जयपुर में आयोजित होने वाले पासवा के राष्ट्रीय सम्मेलन में झारखंड से प्रतिनिधियों के हिस्सा लेने और इसे लेकर आवश्यक तैयारियों पर चर्चा हुई। जयपुर के पासवा के अधिवेशन में 40 सदस्यीय प्रतिनिधि झारखंड से भाग लेने जाएंगे।
पासवा की ओर से आगामी जैक, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड से परीक्षा में सफलता अर्जित करने वाले 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया है। छात्र प्रतिभा सम्मान के अलावा 5 दिवसीय बाल महोत्सव के आयोजन का भी निर्णय लिया गया। साथ ही सदस्यता अभियान चलाकर नये प्राईवेट स्कूल को संगठन से जोड़ने पर भी सहमति बनी। इसके अलावा पूर्ववर्ती रघुवर दास सरकार में शिक्षा का अधिकार कानून के तहत मान्यता संबंधी को भी निरस्त कराने की मांग को लेकर कारगर रणनीति के साथ काम करने पर सहमति बनी।
बैठक का संचालन रांची जिला पासवा कार्यकारी अध्यक्ष डॉ सुषमा केरकेट्टा ने किया। बैठक में आरती सिंह, नीलम देवी, संजय कुमार,मुजाहिद आलम,आलोक विपिन टोप्पो,रणधीर कौशिक, अमीन अंसारी,राशिद अंसारी, हेमंत तिवारी, पितांबर दास, रतन नाग, सुब्रजोत अधिकारी, रामजी साहू, कैलाश कुमार,सतीश कुमार वर्मा, अब्दुल मजीद, रूपेश कुमार, मुकेश कुमार सिंह, सत्येंद्र दुबे मुख्य रूप से उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed