ईडी ने जवाब दाखिल करने के लिए मांगा समय, जमानत याचिका का विरोध
रांची। मनी लाउंड्रिंग मामले में गिरफ्तार निलंबित आईएएस पूजा सिंघल को जमानत के लिए अभी इंतजार करना होगा। ईडी की स्पेशल कोर्ट मंे पूजा सिंघल द्वारा दायर जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान ईडी की ओर से अदालत से जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की गयी और जमानत का विरोध किया गया। अब मामले की अगली सुनवाई 4 जुलाई को होगी।
ईडी के स्पेशल कोर्ट के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार झा की अदालत में मामले की सुनवाई हुई। इसके पहले अधिवक्ता विश्वजीत मुखर्जी के माध्यम से सिंघल ने कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें पूजा सिंघल ने खराब तबीयत का हवाला देते हुए जमानत की मांग की थी।
इधर, ईडी की ओर से निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के खिलाफ चार्जशीट दायर करने की तैयारी की जा रही है। इस महीने के अंत या जुलाई के पहले सप्ताह में ईडी की ओर से चार्जशीट दाखिल किये जाने की संभावना है।
गौरतलब है कि 11 मई को ईडी की टीम ने पूजा सिंघल को गिरफ्तार किया गया था, उसके बाद तीन बार में 14 दिनों तक रिमांड पर लेकर उनसे लंबी पूछताछ की गयी थी और उन्हें 25 मई को भेज दिया गया था। इससे पहले ईडी ने पूजा सिंघल और उनके करीबी सीए सुमन कुमार समेत अन्य के ठिकानों पर छापेमारी कर कई साक्ष्य एकत्रित करने की कोशिश की गयी थी।

More Stories
रांची में मिल गयासबूत क्यों है आदिवासियों की भूमि झारखंड, जोड़ा पहाड़ पर हजारों वर्ष पुराने शैल चित्र की हुई खोज
झारखंड के सूरज मुंडा को पीएम मोदी के “परीक्षा पे चर्चा 2025” में शामिल होने का गौरव
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए