December 13, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

जदयू का मिशन अब झारखंड, संगठन को बिहार की तर्ज पर मजबूत बनाने की कवायद शुरू

Spread the love


जदयू के झारखंड प्रभारी और बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा-झारखंड के लोग बदहाल
रांची। जनता दल यूनाईटेड ने अब बिहार की तर्ज पर झारखंड में संगठन को मजबूती प्रदान करने की कवायद शुरू कर दी है। इसी क्रम में जदयू के झारखंड प्रभारी और बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार रांची पहुंचे।
रांची स्थित पुराना झारखंड विधानसभा के विधायक क्लब सभागार में पार्टी द्वारा आयोजित एक मिलन समारोह को संबोधित करते हुए श्रवण कुमार ने झारखंड राज्य मे अवाम परेशान है, यहां बिजली की आपूर्ति सही नही है और बिजली की बदहाल अवस्था के कारण उद्योग धंधे भी चौपट हो रहे है, उद्यमी झारखंड में नये उद्योग लगाना नहीं चाहते हैं। पुराने भी तंग आकर बंद करने की तैयारी मे है जिसके कारण इस राज्य मे बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो गयी है। उन्हांेने कहा कि बिहार मे लोगो का जीवनशैली मे बहुत सुधार हुआ । नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व मे बहुत तरक्की की है । विकास के साथ सामाजिक कार्याे मे भी काफी बदलाव आया है । इसी तरह की बदलाव झारखंड की जनता भी चाहती है ।
मौके पर राज्यसभा सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष झारखंड जदयू खीरू महतो ने पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के लिए हर विंग के साथ सामंजस्य बना कर चलना होगा। सभी को पार्टी की नीति सिद्धांत के अनुसार और अनुशासन के साथ काम करना होगा ताकि पार्टी का ग्राफ बढे और पार्टी कार्यकर्ता अपने-आप को गौरवान्वित महसूस कर सके।
खीरू महतो ने कहा कि झारखंड राज्य की सुरक्षा व्यवस्था विधि व्यवस्था दिन बा दिन बिगड़ते चली जा रही है । आम जनता की जो बुनियादी जरूरते है उस को लेकर पार्टी के लोगो को आवाज बुलंद करना होगा ।

About Post Author

You may have missed