March 28, 2024

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

कोयले की आपूर्ति में कमी के कारण बिजली किल्लत की आशंका

Spread the love



रांची। कोयले की आपूर्ति में कमी के कारण देशभर में एक बार फिर बिजली संकट उत्पन्न होने की आशंका उत्पन्न हो गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सेंट्रल पुल से झारखंड को बिजली आपूर्ति में आ रही कमी के चलते राज्य में बिजली आपूर्ति व्यवस्था भी प्रभावित हुई है। बताया गया है कि  देशभर के कई पावर प्लांट में क्षमता से कम बिजली का उत्पादन हो रहा है।  बिजली उत्पादन में कमी के पीछे का कारण सूखे कोयले की कमी है। भारी बारिश के कारण भींग जाने के कारण कोयला कोल कंपनियों द्वारा एनटीपीसी सहित अन्य बिजली कंपनियों को सप्लाई किया जा रहा है। झारखंड में भी बिजली की निर्बाध आपूर्ति पर व्यापक असर पड़ा है।  राज्य भार प्रेषण केंद्र में लगातार कई दिनों से सेंट्रल पूल से कम मिल रही बिजली शनिवार को भी जारी रहा।  शनिवार को प्रतिदिन औसत बिजली खपत से करीब 400 मेगावाट कम बिजली मिली. आंकड़ों के अनुसार दोपहर 2 बजे तक सेंट्रल पूल से 560-580 मेगावाट बिजली मिली, वहीं टीवीएनएल की एक यूनिट बंद होने से परेशानी बनी रही। 100 मेगावाट सिकिदरी हाइडल से भी बिजली उत्पादन बंद होने से विभागीय अधिकारियों की परेशानी बनी रही। बिजली की कमी को देखते हुए झारखंड बिजली वितरण निगम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में घंटों लोड शेडिंग की जा रही है। 

About Post Author