अगले 24 घंटे में अच्छी बारिश से अल्पवृष्टि के आकड़े में होगा सुधार
रांची। बंगाल की खाड़ी में बने गंभीर निम्न दबाव (डीप डिप्रेशन) के कारण झारखंड के कई स्थानों में शुक्रवार को अच्छी बारिश हो रही है, वहीं इस निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण राज्य के सभी जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है।
रांची स्थित भारतीय मौसम विज्ञान विभाग कार्यालय के वरीय वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि डीप डिप्रेशन के देर रात तक तटीय इलाके में टकराने की संभावना है, इसका असर झारखंड के कई हिस्सों में देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस गंभीर निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण कोल्हान के तीनों जिलों पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां के अलावा समेत अन्य जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 19 अगस्त की देर रात से बारिश में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी और 20 अगस्त को भी विभिन्न इलाकों में अच्छी बारिश की संभावना है। इस बारिश से राज्य में अभी तक जो अल्पवृष्टि का आकड़ा है,उसमें कुछ सुधार होने की उम्मीद है। राज्य में अब तक औसत रूप से 436 मिमी बारिश हुई है, जबकि इस दौरान सामान्य रूप से 700.5मिमी बारिश होती है। इस तरह से राज्य में अब तक औसत से करीब 38 प्रतिशत कम बारिश हुई है, परंतु इस बारिश से स्थिति में थोड़ी सुधार होने की गुंजाईश है। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि डीप डिप्रेशन के कारण हो रही निरंतर बारिश से अधिकतम तापमान में भी 4 से 5 डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की जा सकती है।
मौसम विभाग की ओर से कुछ स्थानों पर 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलने की संभावना जताई गयी है। मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी करते हुए बोकारो, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, हजारीबाग, जामताड़ा जिला के लिए भी वज्रपात की तात्कालिक चेतावनी जारी की है। 20 अगस्त को राज्य में सभी स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। वहीं 20 अगस्त को राज्य के सरायकेला खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सिमडेगा में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी है। इस दौरान कहीं कहीं मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की भी आशंका व्यक्त की गई है।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन