November 6, 2024

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

स्पीकर के न्यायाधिकरण में दलबदल मामले की होगी सुनवाई

Spread the love



रांची। विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो के न्यायाधिकरण में गुरुवार को विभिन्न मामलों की सुनवाई होनी है।
स्पीकर दोपहर 12 बजे से वे कोलकाता में कैश के साथ पकड़े गये कांग्रेस के तीनों विधायक डॉ इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप के मामले में सुनवाई करेंगे।  कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम की अनुशंसा पर तीनों की विधायकी खत्म करने के लिए स्पीकर ने नोटिस भेजकर 1 सितंबर तक जवाब मांगा था। वहीं दोपहर 2 बजे से स्पीकर विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की के खिलाफ दायर दलबदल मामले की सुनवाई करेंगे।
भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के दलबदल मामले में 30 अगस्त को ही सुनवाई पूरी हो चुकी है। स्पीकर इस पर फैसला सुना सकते हैं। गुरुवार को सबकी नजरें स्पीकर के कोर्ट की तरफ होंगी। किसकी विधायकी रहेगी और किसकी जाएगी, यह फैसला स्पीकर के हाथ में है।

About Post Author