रांची। झारखंड में सियासी उथल पुथल के बीच बुधवार रात करीब 9 बजे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से वापस रांची लौट आये। रायपुर गये कांग्रेस कोटे के चार मंत्री आलमगीर आलम, डॉ0 रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता और बादल गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे। ये चारों मंत्री मंगलवार को ही अन्य यूपीए विधायकों के साथ रायपुर गये थे, लेकिन 1 सितंबर को होने वाली कैबिनेट की बैठक के मद्देनजर उन्हें वापस बुला लिया गया। सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश पर आरजेडी के वरिष्ठ नेता और श्रममंत्री सत्यानंद भोक्ता उन्हें वापस लाने के लिए विशेष विमान से कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के साथ रायपुर गये थे। कुछ देर रायपुर में रहने के बाद रात करीब 9 बजे मंत्री सत्यानंद भोक्ता अपने साथ चार अन्य मंत्रियों को लेकर वापस रांची लौट आये।
इससे पहले सुबह से ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के रायपुर जाने की बात चल रही थी, लेकिन अचानक कार्यक्रम में फेरबदल हुआ और मंत्री सत्यानंद भोक्ता को प्रदीप यादव के साथ रायपुर भेजा गया। दोनों रायपुर पहुंचने के बाद सीधे मेफेयर रिसॉर्ट पहुंचे ,जहां उन्हांेने अन्य यूपीए विधायकों से मुलाकात की और पहले से तैयार बैठे 4 मंत्रियों को वापस लेकर रांची लौट आए। यह संभावना जतायी जा रही है कि कल कैबिनेट की बैठक के बाद ये मंत्री वापस रायपुर लौट आएंगे।
रायपुर से रांची पहुंचे कांग्रेस विधायक दल के नेता और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि सरकार अभी भी अपना काम कर रही है, कल कैबिनेट की बैठक में वे सभी शामिल हांेगे। उन्हांेने कहा कि जिस तरह से देशभर में भाजपा द्वारा हॉर्स ट्रेडिंग को अंजाम दिया जा रहा है, उसकी जानकारी सभी को है। मध्य प्रदेश , गोवा और महाराष्ट्र इसका ज्वलंत उदाहरण है, ऐसे में झारखंड के सभी यूपीए विधायक सुरक्षित रहे, इसलिए यह रणनीति बनायी गयी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी झारखंड में भी अन्य दूसरे राज्यों की घटना को दुहराना चाहती है, लेकिन झारखंड में यूपीए विधायक पूरी तरह से एकजुट है। सीएम हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता समाप्त करने और चुनाव लड़ने से अयोग्य करार दिये जाने के संबंध में पूछे गये सवाल के जवाब मंे आलमगीर आलम ने कहा कि सभी परिस्थितियों से निपटने के लिए महागठबंधन तैयार है।
रायपुर में जेएमएम के 19 व कांग्रेस के 12विधायक
रायपुर में झारखंड मुक्ति मोर्चा के 19 विधायक सुसारण जिग्गा होरो, संजीव सरदार, मंगल कांलिदी, सुदिव्य कुमार सोनू, सरफराज अहमद, स्टीफन मरांडी, नलिन सोरेन, मथुरा महतो, चमरा लिंडा, नीरल पूर्ति, सीता सोरेन, सुखराम उरांव, दिनेश विलियम मरांडी,दशरथ गगराई, विकास सिंह मुंडा, बैजनाथ राम, भूषण तिर्की, रामदास सोरेन और समीर कुमार मोहंती शामिल हैं। वहीं 4 मंत्री समेत कांग्रेस के 12 विधायक कल रायपुर गये थे, इनमें आलमगीर आलम, रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, दीपिका पांडेय सिंह, उमाशंकर अकेला, कुमार जयमंगल सिंह, पूर्णिमा नीरज सिंह, सोनाराम सिंकू, शिल्पी नेहा तिर्की, भूषण बाड़ा और अंबा प्रसाद शामिल है। विधायक प्रदीप यादव भी आज रायपुर पहुंच गये। वहीं कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी तथा राजेश कच्छप कैशकांड में गिरफ्तार होने के बाद जमानत मिलने पर कोलकाता में ही हैं। जबकि ममता देवी अभी मातृत्व लाभ मंे है।
प्रदेश प्रभारी खुद मॉनिटरिंग कर रहे
रांची से रायपुर स्थित मेफेयर रिसॉर्ट में कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय भी मौजूद है। इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, आप्त सचिव व अन्य में राहुल प्रताप सिंह, संतोष पांडेय, गजनफर इमाम, संजय कुमार, मुकेश मंडल, प्रदीप महतो, मो. अब्बास और अब्दुल बालम अंसारी शामिल है।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन