रांची। देश के लगभग सारे जिलों को मेडिकल ऑक्सीजन (medical oxygen )के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास के तहत देश के 736 जिलों में अब तक 2500 ऑक्सीजन संयंत्र कमीशन किए जा चुके हैं।
इन 2500 में से 1183 संयंत्र प्रधानमंत्री केयर्स फंड (PM Cares Fund)के वित्तीय सहायता द्वारा बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री केयर्स फंड से झारखंड को आवंटित 38 में से 38 संयंत्र कमीशन किए जा चुके हैं।
इसके अलावा झारखंड (Jharkhand) में केंद्रीय पब्लिक सेक्टर उपक्रमों को 14 और अन्य संस्थाओं को 34 ऑक्सीजन संयंत्र लगाने हैं। प्रस्तावित लक्ष्य के अंतर्गत केंद्रीय पब्लिक सेक्टर उपक्रमों ने झारखंड में अब तक 3 तथा अन्य संस्थाओं ने 14 ऑक्सीजन संयंत्र लगाए हैं। इस प्रकार झारखंड के लिए स्वीकृत कुल 86 ऑक्सीजन संयंत्रों में से 55 संयंत्र तैयार होकर कमीशन किए जा चुके हैं।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन