कोडरमा। प्रसिद्ध संत परमहंस बाबा (Sant Paramhans Baba)( श्री सुदर्शन राणा )का 61 वा समाधि पर्व (61st Samadhi Parv)कोडरमा (Kodrma) जिले के डोमचांच परमहंस धाम में 26 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।कार्यक्रम के पहले दिन 25 अक्टूबर को शाम में बाबा की समाधि के पास हवन ,भजन ,आरती का आयोजन किया जाएगा जबकि दूसरे दिन 26 अक्टूबर को महासमाधि पर लोग चादर अर्पित करेंगे और पुष्पांजलि करेंगे। इसी दिन सर्वधर्म समभाव सह भोज का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी लोग बैठ कर प्रसाद ग्रहण करेंगे। कार्यक्रम के अंतिम दिन 27 अक्टूबर को खिचड़ी और खीर के प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हो जाएगी। उल्लेखनीय है श्री परमहंस बाबा के बहुत सारे भक्त रांची और आसपास के क्षेत्र के हैं जो हर वर्ष भंडारा पर्व में सम्मिलित होते हैं ।समाधि सेवक उमानाथेंद्र गुरु ने बतलाया कि बाबा का आगमन सन 1916 ईस्वी में पहली बार डोमचांच में हुआ था 1961 में समाधि लेने के बाद से हर वर्ष समाधि पर्व का आयोजन किया जाता है।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन