March 29, 2024

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

सौर ऊर्जा आधारित सिंचाई फसल उत्पादन में बन रहा बदलाव का वाहक

Spread the love


विभिन्न जिलों के 6000 से अधिक कृषक परिवार हो रहे लाभान्वित
रांची। किसानों (Kisan))की आर्थिक समृद्धि एवं बहुफसलीय खेती में सौर ऊर्जा (Solar energy)आधारित सिंचाई योजनाएं बदलाव का वाहक बन रहीं हैं। राज्य सरकार पूरे साल सिंचाई सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए इस योजना को पूरे राज्य में लागू करने की और अग्रसर है। इसके तहत विभिन्न जिलों में सौर आधारित लिफ्ट सिंचाई प्रणाली स्थापित की जा रही हैं। खासकर सौर ऊर्जा आधारित सिंचाई प्रणाली उन क्षेत्रों में स्थापित करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है, जहां किसानों को सिंचाई के लिए साल भर पानी की उपलब्धता नहीं हो पाती है। इससे किसानों को नुकसान होता है और मजबूरन मानसून पर ही निर्भर रह एकफसलीय खेती करनी पड़ती हैं।

About Post Author