थिंक टैंक ‘पब्लिक अफेयर सेंटर’ 2020 की रैंकिंग की तुलना में 11 स्थानों की छलांग
2019 की रैंकिंग में ओवरऑल गवर्नेंस परफॉर्मेंस श्रेणी में राज्य को मिला था 16वां स्थान
रांची। बेंगलुरु स्थित थिंक टैंक ‘पब्लिक अफेयर सेंटर’ द्वारा जारी ‘पब्लिक अफेयर इन्डेक्स-2021’(Public Affair Index-2021′) की सूची में विकास करने के मामले में झारखण्ड (Jharkhand) )को तीसरा स्थान दिया गया है। वहीं गवर्नेन्स परफॉर्मेन्स कैटेगरी में झारखण्ड को 18 बड़े राज्यों में नौवां स्थान मिला है। इस वर्ष राज्य सरकारों को विकास, पॉलिसी मेकिंग, कोविड के दौरान किए राहत कार्यों पर मापा गया है।
मनरेगा तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में हुआ बेहतर काम
पब्लिक अफेयर सेंटर द्वारा प्रति वर्ष राज्य सरकारों के क्रियाकलापों को विभिन्न पैमानों पर मापते हुए एक सूची जारी की जाती है। जिसके आधार पर राज्यों की रैंकिंग जारी की जाती है। इस वर्ष की रैंकिंग में राज्य सरकार के प्रदर्शन को विकास, पॉलिशी मेकिंग तथा राज्य के संसाधनों के सस्टेनेबल इस्तेमाल के आधार पर तैयार किया गया है। इसके अतिरिक्त इस वर्ष केन्द्र सरकार की पांच योजनाओं, जिनमें मनरेगा तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (आयुष्मान) के बेहतर क्रियान्वयन को भी शामिल किया गया था। इसके अतिरिक्त 2021 इन्डेक्स को तैयार करने में कोविड-19 के प्रसार के दौरान राज्य सरकार द्वारा महामारी के प्रसार को रोकने एवं आमजन को राहत पहुंचाने के लिए किए गए राहत कार्यों को भी जगह दी गई।
ओवरऑल कैटेगरी इन्डेक्स में 9वां स्थान
इससे पूर्व पब्लिक अफेयर इन्डेक्स-2020 की रैंकिंग में विकास करने की श्रेणी में झारखण्ड का 14वां स्थान जबकि इस वर्ष झारखण्ड ने 11 स्थानों की छलांग लगाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं गवर्नेन्स परफॉर्मेन्स ओवरऑल कैटेगरी इन्डेक्स – 2020 में 15वां स्थान प्राप्त था जो कि इस वर्ष झारखण्ड ने 6 स्थानों की छलांग लगाकर 9वां स्थान प्राप्त किया है। इससे पूर्व पब्लिक अफेयर इंडेक्स-2019 में विकास करने की श्रेणी में राज्य को 13वां स्थान तथा ओवरऑल केटेगरी में 16वां स्थान दिया गया था।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन