बोकारो जिला नीति आयोग के सभी आयामों में कर रहा बेहतर, इसे आगे भी रखें जारी
बोकारो । केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की अपर सचिव सह नीति आयोग की जिला प्रभारी नीधी खरे ने शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कुलदीप चौधरी समेत जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ नीति आयोग के तहत निर्धारित विभिन्न आयामों स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, आधारभूत संरचना आदि के संबंध में विस्तार से समीक्षा की।
अपर सचिव ने बाल विवाह (child marriage) को रोकने के लिए योजनाबद्ध पहल करने को कहा। उन्होंने कहा कि कौन से क्षेत्र हैं जहां ऐसे मामले हो रहें हैं उसकी मैपिंग करें। इस दिशा में सकारात्मक पहल करें । अपर सचिव निधि खरे ने समाज मे व्याप्त अन्य कुरीतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डायन प्रथा व अन्य कुरीतियां जैसी अफवाहें समाज को आगे बढ़ने नही देती इसके लिए जागरूक होने की आवश्यकता है।
अपर सचिव ने कुपोषण को एक बड़ी समस्या बताया। इस पर गंभीरता से काम भी हो रहा है, लेकिन अपेक्षित प्रगति नहीं दिख रहा है। उन्होंने इसके पीछे के कारणों पर ध्यान देते हुए कार्य करने को प्रशासन को कहा । उन्होंने बाल विवाह, बच्चे के लिए तैयार नहीं होने, दो बच्चों के बीच अंतर नहीं होना प्रमुख है। अपर सचिव महोदया ने इस दिशा में काम करने पर बल देने को कहा ।
निधि खरेने नई सोच, नई पहल के साथ टीम को आगे बढ़ने को कहा । कहा कि बोकारो जिला नीति आयोग के सभी आयामों में बेहतर कर रहा है। इसे आगे भी जारी रखें। उन्होंने बोकारो जिले द्वारा कोविड काल में पूरे देश को आक्सीजन की आपूर्ति को लेकर धन्यवाद जताया। जिला प्रशासन ने कोविड के तीसरे वेभ को लेकर की गई कार्रवाई की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार,एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत समेत जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन