January 9, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

26/11 मुंबई हमले के वीर जवानों को खिलाड़ियों ने दी श्रद्धांजलि

Spread the love


रांची। 26/11 मुंबई हमले (Mumbai attack) में मारे गए वीर जवानों को खिलाड़ियों ने दी श्रधांजलि। आज सामाजिक संस्था स्नेह फाउंडेशन, स्पोर्ट्स लवर एसोसिएशन ,हेल्पिंग राँची पीपल एवं कमांडो डिफेंस एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में श्यामा प्रसाद मुखर्जी मुखर्जी यूनिवर्सिटी मैदान में खिलाड़ियों एवं युवाओं ने 26 नवंबर 2008 के मुंबई हमले में मारे गए वीर जवानों को याद कर श्रद्धांजलि दी ।इस अवसर पर युवाओं ने कहा कि मुंबई हमले में 175 से ज्यादा लोग मारे गए और 300 से ज्यादा लोग ज़ख्मी हुए थे।सभी निर्दोष थे।इस अवसर पर युवाओं ने स्लोगन लिखकर मारे गए शहीद जवानों एवं आम नागरिकों को नमन किया। युवाओं ने कहा कि शहीद लोगों कि आत्मा सदा अमर रहेगी।इस अवसर पर स्नेह फाउंडेशन के आशुतोष द्विवेदी, स्पोर्ट्स लवर एसोसिएशन के राजीव रंजन,हेल्पिंग रांची पीपल के अवदेश ठाकुर ,मुकेश नायक,अनुज वर्मा,कमांडो डिफेंस एकेडमी के रोहित कुमार समेत कई खिलाडीगण उपस्थित थे।यह जानकारी अमन ने दी।

About Post Author