रांची। 26/11 मुंबई हमले (Mumbai attack) में मारे गए वीर जवानों को खिलाड़ियों ने दी श्रधांजलि। आज सामाजिक संस्था स्नेह फाउंडेशन, स्पोर्ट्स लवर एसोसिएशन ,हेल्पिंग राँची पीपल एवं कमांडो डिफेंस एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में श्यामा प्रसाद मुखर्जी मुखर्जी यूनिवर्सिटी मैदान में खिलाड़ियों एवं युवाओं ने 26 नवंबर 2008 के मुंबई हमले में मारे गए वीर जवानों को याद कर श्रद्धांजलि दी ।इस अवसर पर युवाओं ने कहा कि मुंबई हमले में 175 से ज्यादा लोग मारे गए और 300 से ज्यादा लोग ज़ख्मी हुए थे।सभी निर्दोष थे।इस अवसर पर युवाओं ने स्लोगन लिखकर मारे गए शहीद जवानों एवं आम नागरिकों को नमन किया। युवाओं ने कहा कि शहीद लोगों कि आत्मा सदा अमर रहेगी।इस अवसर पर स्नेह फाउंडेशन के आशुतोष द्विवेदी, स्पोर्ट्स लवर एसोसिएशन के राजीव रंजन,हेल्पिंग रांची पीपल के अवदेश ठाकुर ,मुकेश नायक,अनुज वर्मा,कमांडो डिफेंस एकेडमी के रोहित कुमार समेत कई खिलाडीगण उपस्थित थे।यह जानकारी अमन ने दी।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन