मिस एंड मिस्टर इंडिया स्पेशली एबल्ड कार्यक्रम
रांची। राज्यपाल (Governor) रमेश बैस (ramesh bais) ने कहा कि विकलांगता सिर्फ मन की एक अवस्था है। दिव्यांगजनों ने इसे निश्चित रूप से बखूबी साबित किया है। हर रोज दूसरों से ज्यादा संघर्ष के साथ जीने का दर्द निश्चित रूप से एक बहादुरी की बात है।
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर मिस एंड मिस्टर इंडिया स्पेशली एबल्ड 2021-22 का आयोजन प्रोजेक्ट साइट सेवर और विद्या वेलफेयर सोसाइटी रांची द्वारा खेल गांव में किया गया । राज्यपाल रमेश वैस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल हुए।
राज्यपाल ने दीप प्रज्ज्वलित कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मौके पर दिव्यांग बच्चों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किया। वही उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों जो राज्यपाल ने मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया। साथ ही राज्यपाल ने सभी के साथ फोटो खिंचाया ।उन्होंने कहा कि विकलांगता कोई अभिशाप नही दिव्यांगों में प्रतिभा की कोई कमी नही। इस प्रकार का कार्यक्रम किया जाना सरहानीय है।
उन्होंने कहा कि इतिहास साक्षी है कि दिव्यांगों में न ही क्षमता की कमी है और न ही किसी प्रतिभा की जिसके बल पर इन्होंने न सिर्फ राष्ट्रीय बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी कृति एवं कौशल से सफलताएँ अर्जित कर सबको गौरवान्वित किया है। आज ऐसे प्रतिभाशाली नागरिकों के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाना अत्यन्त ही सराहनीय है। आदिकाल से ही भारत में श्रेष्ठता व्यक्तिगत गुणों पर आधारित रही है। दिव्यांगजनों को उनके व्यक्तिगत गुणों के आधार पर सम्मानित करने में हमारा देश सदा अग्रणी रहा है।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन