4 और 5 दिसंबर को विभिन्न हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना
रांची। चक्रवाती तूफान ‘cyclonic storm जवाद’ का आज शाम और देर रात से झारखंड में भी असर दिखने लगा। रांची स्थित भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिले और सिमडेगा समेत अन्य हिस्सों में बादल छाने लगे हैं। 4 और 5 दिसंबर को राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश की संभावना है और 7 दिसंबर से मौसम साफ हो जाएगा।
अभिषेक आनंद ने बताया कि दक्षिणी अंडमान निकोबार सागर में उत्पन्न निम्न दबाव का क्षेत्र अब डीप डिप्रेशन में तब्दील हो चुका है , जो बंगाल की खाड़ी में स्थित है। उन्होंने बताया कि आज शाम तक साइक्लोन जवाद के आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम और गोपालपुर के तटवर्ती भागों में पहुंचने की संभावना हैं। उन्होंने बताया कि इसका असर शाम से ही झारखंड में भी देखने को मिलेगा। सरायकेला खरसावां पूर्वी सिंहभूम इलाकों में आज रात से ही बादल छाने लगेंगे और 4 अक्टूबर से इन इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है । वही 5 दिसंबर को धनबाद जामताड़ा और बोकारो जिलों में भी बारिश की संभावना है । वही मध्य भाग रांची ,खूंटी और गुमला जिलों में भी इसका असर देखने को मिलेगा।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन