हेमंत सोरेन ने तैयारियों का लिया जायजाझारखंड के अलावा बिहार, बंगाल व ओड़िशा से पहुंच रहे हैं प्रतिनिधि
रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा, जेएमएम का 12वां महाधिवेशन 18 दिसंबर को हरमू स्थित सोहराय भवन में होगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को सोहराय भवन पहुंचे। वहां उन्होंने महाधिवेशन की तैयारियों का जायजा लिया. महाधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए पूरे राज्य से प्रतिनिधियों का आना शुरू हो गया है। पांकुड़, साहेबगंज समेत कई जिलों से प्रतिनिधि रांची पहुंच चुके हैं। पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने बताया कि महाधिवेशन में भाग लेने के लिए बंगाल, बिहार व ओड़िशा से प्रतिनिधि भी रांची पहुंच रहे हैं।
महाधिवेशन की तैयारी अंतिम चरण में है। कार्यक्रम 10 बजे आरंभ होगा। महाधिवेशन को लेकर पूरे शहर को पार्टी के झंडे बैनरों से सजाया गया है। शहर में 50 तोरण द्वार बनाये गये हैं। शहर में तोरणद्वार परंपरागत शहीदों के नाम पर बनाये गये हैं। इस बार बदलती परिस्थिति को भी ध्यान में रख कर तोरणद्वार के नाम रखे गये हैं। जैसे किसान शक्ति, मजदूर शक्ति, युवा शक्ति, महिला शक्ति, मूलवासी शक्ति, छात्र शक्ति व आदि सरना द्वार के नाम से भी तोरणद्वार बनाये गये हैं.इस महाधिवेशन में झारखंड समेत पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, बिहार व असम के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. महाधिवेशन के दौरान कोरोना को लेकर सरकार की नयी गाइडलाइन का भी ध्यान रखा जायेगा। एक दिवसीय महाधिवेशन में संचालन मंडलीय और केंद्रीय सदस्यों द्वारा केंद्रीय पदाधिकारियों का चुनाव किया जायेगा. महाधिवेशन में झारखंड समेत पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, बिहार और असम के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
इसे लेकर पार्टी की ओर से रजिस्ट्रेशन का काम किया जा रहा है। महाधिवेशन में केंद्रीय पदाधिकारी, केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य के अलावा सभी संगठनात्मक जिलों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन