January 7, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

सीएम ने अनन फातिमा को एक लाख रुपये का चेक सौंपा

Spread the love


रांची। झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गोड्डा जिले के महगामा प्रखंड स्थित सिरसी गांव की रहने वाली अनन फातिमा को सहायता स्वरूप मुख्यमंत्री राहत कोष से एक लाख रुपए का चेक (handed over a check) सौपा। इस मौके पर विधायक प्रदीप यादव भी मौजूद थे । ज्ञात हो कि इस साल 12 अगस्त को सुश्री अनन फातिमा अपने माता -पिता और तीन बहनों के साथ एक वाहन से अपने पैतृक गांव आ रही थी । लेकिन, लखनऊ के पास उनकी कार को एक कंटेनर ने अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना उनके माता-पिता और तीनों बहनों की मौत हो गई । इस परिवार में अब सिर्फ अनन फातिमा बची हैं। मुख्यमंत्री ने फातिमा से उसकी पढ़ाई -लिखाई के बारे जानकारी ली और भविष्य में भी मदद करने का भरोसा दिया।

About Post Author