रांची। झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गोड्डा जिले के महगामा प्रखंड स्थित सिरसी गांव की रहने वाली अनन फातिमा को सहायता स्वरूप मुख्यमंत्री राहत कोष से एक लाख रुपए का चेक (handed over a check) सौपा। इस मौके पर विधायक प्रदीप यादव भी मौजूद थे । ज्ञात हो कि इस साल 12 अगस्त को सुश्री अनन फातिमा अपने माता -पिता और तीन बहनों के साथ एक वाहन से अपने पैतृक गांव आ रही थी । लेकिन, लखनऊ के पास उनकी कार को एक कंटेनर ने अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना उनके माता-पिता और तीनों बहनों की मौत हो गई । इस परिवार में अब सिर्फ अनन फातिमा बची हैं। मुख्यमंत्री ने फातिमा से उसकी पढ़ाई -लिखाई के बारे जानकारी ली और भविष्य में भी मदद करने का भरोसा दिया।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन