रांची। प्रदेश कांग्रेस कमिटी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे,लाल किशोर नाथ शाहदेव एवं डा.राजेश गुप्ता छोटू ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर विशप हाऊस पहुंचकर आर्च बिशप फिलिक्स टोप्पो को क्रिसमस (Christmas) की बधाई दी। इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने पुष्प भेंट किया,केक काटा एवं शॉल भेंटकर बधाई दी। आर्च बिशप ने भी कांग्रेस नेताओं को क्रिसमस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं कहा आप सबको शांति,प्रेम व खुशी मिले।
कांग्रेस नेता आलोक दूबे,किशोर शाहदेव एवं डा.राजेश गुप्ता ने कहा ईसा मसीह सच्चाई, प्रेम, भाईचारगी, आशा व उम्मीदों के प्रतीक थे और प्रभू ने मानवता को उसकी त्रुटियों और बुराइयों के साथ गले लगाया और बिना शर्त प्रेम किया। आज उन मूल्यों को आत्मसात करना है प्रभु ईसा मसीह जिनके प्रतीक थे, आइए इस पावन अवसर पर हम सब मिलकर शांति, सहिष्णुता, सौहार्द, प्रेम की मजबूत नींव पर बेहतर राष्ट्र के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें ताकि हमारा देश वैभवशाली परंपराओं का निर्वहन कर सके।
कांग्रेस नेताओं ने राज्य वासियों और विशेषकर इसाई भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है और कहा कि प्रभु ईसा मसीह के आशीर्वाद से कोरोना महामारी का खात्मा होगा और पूरा विश्व रोग मुक्त होगा।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन