अभिषेक चौधरी सचिव और अभिजीत बैभव कोषाध्यक्ष चुने गये
रांची। लायंस क्लब ऑफ रांची रोअरिंग (Lions Club of Ranchi Roaring) का द्वितीय स्थापना समारोह आज रायल होटल, एयरपोर्ट रोड पर संपन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से लायंस बिजेन्द्र शर्मा (Bijendra Sharma) को अध्यक्ष, लायंस अभिषेक चौधरी सचिव औरलायंस अभिजीत बैभव को कोषाध्यक्ष पद की शपथ लायंस राजीव लोचन ने दिलायी।
लायंस क्लब के डिस्ट्रिक गवर्नर सिद्धार्थ मजूमदार ने क्लब को मार्गदर्शन और बधाई दी। लायंस क्लब रोअरिंग के कैप्टन सुशील सिंह ने मंच का संचालन किया , जबकि अविनाश सिंह ने धन्यवाद ग्यापन दिया।
आज 7 नए मेंबर्स को भी क्लब से जोड़ा गया। रोअरिंग से लायन अजित, परीक्षित, प्रियंका, श्वेता, अनिमा,नीरज, मीनाक्षी, डॉ विजय, राकेश शर्मा, सुदेश्वर, दीपा, सुषमा, अनिल, ज्योति, रेणु, संजीता आदि ने इंस्टालेशन में अपनी अपनी भागीदारी निभाई। आज के इस कार्यक्रम में लायन सिद्धार्थ मजूमदार, लायन राजेश गुप्ता “पवन“, कमल जैन, अनुपमा लोचन, मनोज नरेडी, विनोद प्रकाश एंव जमशेदपुर से लायन सीमा बाजपेयी के द्वारा नये सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में निवर्तमान अध्यक्ष अभिषेक कुमार, अजीत कुमार का तथा क्लब के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण भूमिका रही।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन