रांची। झारखंड में पलामू जिले के कादलकुर्मी गांव में सांप काटने से एक बच्चे की मौत हो गयी। इसका फायदा उठाते हुए दो संपेरों ने गांव पहुंच कर पहले बच्चे को जिंदा करने का दावा किया और फिर पूरे गांव में करीब 30 हजार रुपये की ताबीज बेच कर चलते बने।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के रहने वाले प्रमोद रजवार के 6 वर्षीय बेटे शिव कुमार की शुक्रवार की सुबह सांप काटने से मौत हो गयी, लेकिन कुछ लोगों के कहने पर परिवार वाले शव का अंतिम संस्कार छोड़ कर सपेरों के जादू से बच्चे को जिंदा करने की आस में लग गये।
बताया गया है कि बच्चे को परिजन पहले हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल ले गये, लेकिन रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गयी और अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बीच बच्चे को जिंदा करने का दावा करते हुए शनिवार सुबह दो सपेरे गांव पहुंचे और मृत बच्चे को 2 घंटे में जिंदा करने का दावा करते हुए पूजा पाठ की सामग्री मंगवाई। धीरे-धीरे यह बात पूरे गांव में फैल गयी और दूर-दराज से लोग मौके पर पहुंच गये। संपेरो ने कहा कि बच्चे को काटने वाले सांप अभी भी घर में ही मौजूद है। उन्हें बाहर निकाल कर अपना जहर वापस लेने के लिए बाध्य करेंगे। इस बीच एक संपेरा छोला लेकर घर के अंदर गया और संपेरा ने घर से 2 सांप निकाला और कहा कि यह नाग-नागिन हैं। इसने ही बच्चे को काटा हैं। इसके बाद संपेरों ने फिल्मी अंदाज में लोगों से गांव वालों को एक झूठी कहानी गढ़ते हुए कहा कि अगर नाग ने यह जहर वापस ले लिया, तो उसकी मौत हो जाएगी, फिर यह बच्चा ही नाग बन जाएगा। नागिन अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए पूरे परिवार को काट लेगी, इसलिए अच्छा होगा कि इन दोनों सांप को घर से बाहर निकाल दिया जाए। बच्चा अब जिंदा नहीं हो सकता। इस बीच पूजा-पाठ के नाम पर परिवार वालों से काफी पैसे ले गये। संपेरों ने मृत बच्चे के साथ ही अन्य परिजनों को भी ठगने की योजना बनायी और दावा किया कि पूरे गांव पर काल योग है। इससे बचने का बस एक ही तरीका है कि गांव के लोग ताबीज धारण कर लें। इसके साथ ही ग्रामीणों में ताबीज लेने की होड़ लग गयी और कादमकुर्मी गांव के अलावा आसपास के गांव से आये लोगों ने करीब 30 हजार रुपये लेकर ताबीज खरीद ली। जबकि दोनों ठग संपेरे गांव से आराम से चलते बने।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन