हजारीबाग। हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के दनुआ घाटी में शनिवार को एक गैस टैंकर पलट गया। जिसके बाद उसमें आग लग गई, आग इतनी भीषण थी कि वहां से गुजर रही कई वाहनों में आग लग गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना प्रशाशन को दी, जिसके बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और युद्धस्तर पर बचाव कार्य शुरू किया। इस आगजनी की घटना में अब तक 3 लोगों की मौत हो गयी। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया, जिसका इलाज बिहार के बाराचट्टी में चल रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार रात को गैस लदा टैंकर पलट गया। टैंकर पलटते ही विस्फोट हुआ और आग लग गई। जिससे वहां से गुजर रहे अन्य वाहनों में भी आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम दमकल के साथ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए जुट गई। इस आगजनी में 3 लोग जिंदा जल गए। वहीं एक अन्य गंभीर रूप से झुलस गया. जले हुए शव की पहचान अब तक नहीं पाई है।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन