January 11, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

गैस टैंकर पलटने से 3 की मौत

Spread the love


हजारीबाग। हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के दनुआ घाटी में शनिवार को एक गैस टैंकर पलट गया। जिसके बाद उसमें आग लग गई, आग इतनी भीषण थी कि वहां से गुजर रही कई वाहनों में आग लग गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना प्रशाशन को दी, जिसके बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और युद्धस्तर पर बचाव कार्य शुरू किया। इस आगजनी की घटना में अब तक 3 लोगों की मौत हो गयी। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया, जिसका इलाज बिहार के बाराचट्टी में चल रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार रात को गैस लदा टैंकर पलट गया। टैंकर पलटते ही विस्फोट हुआ और आग लग गई। जिससे वहां से गुजर रहे अन्य वाहनों में भी आग लग गई।  घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम दमकल के साथ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए जुट गई।  इस आगजनी में 3 लोग जिंदा जल गए। वहीं एक अन्य गंभीर रूप से झुलस गया. जले हुए शव की पहचान अब तक नहीं पाई है।

About Post Author