January 7, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

दो मालगाड़ी आपस में टकरायी, सह चालक घायल

Spread the love


सिमडेगा। सिमडेगा जिले में विगत रात करीब दस बजे हटिया बंडामुंडा रेलखंड में कुरकुरा स्टेशन के पास दो मालगाड़ी आपस में टकरा गई. हादसे में मालगाड़ी का सह चालक घायल हो गया है. हादसे के बाद बानो और हटिया स्टेशन से रेस्क्यू टीम रात 11 बजे घटनास्थल पहुंची. इसके बाद लाईन क्लियर कराने का कार्य शुरू किया गया. बता दें कि सुबह तक लाईन क्लियर नहीं हो सका है. रेलकर्मी लाईन क्लियर करने में जुटे हैं. कार्य युध्दस्तर पर जारी है. लाईन क्लियर नहीं होने के कारण हटिया राउरकेला पैसेंजर को रद्द कर दिया गया है. वहीं कई ट्रेनों को राउरकेला में रोका गया है.
जानकारी के अनुसार राउरकेला से रांची की तरफ एक खाली मालगाड़ी बानो स्टेशन से निकली और कुरकुरा पंहुचने वाली थी उसी वक्त रांची से राउरकेला की तरफ एक दुसरी मालगाड़ी आ रही थी, लेकिन खाली मालगाड़ी का ब्रेक फेल हो गया था. जिसके कारण यह ट्रेन महाबुआंग स्टेशन पर सिग्नल तोड़ती हुई आगे बढ़ गई और कुरकुरा स्टेशन के पास सामने से आती दुसरी मालगाड़ी से जा टकराई. हादसे में कई डब्बे लाईन के बगल में खेतों में पलट गए.
रेल पदाधिकारी हादसे की जांच कर रहे हैं. एक रेल पदाधिकारी की माने तो बहुत बड़ी गलती है. उन्होंने कहा कि मालगाड़ी की जगह पैसेंजर ट्रेन होता तो बहुत बड़ा हादसा होता. संभावना व्यक्त की जा रही है कि इस हादसे के बाद कुछ रेलकर्मी पर गाज भी गिरेगी.

About Post Author