January 11, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

अंतरार्ज्यीय गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार

Spread the love

लाइन होटल में रूके ट्रक के बगल में वाहन खड़ा कर मिनटों में डीजल कर देते थे गायब,
महीनों से चल रहा था यह अवैध धंधा, 50 लाख से भी अधिक की डीजल की चोरी की
रांची। झारखंड की राजधानी रांची के आसपास और खासकर रांची-टाटा नेशनल हाइवे पर लाइन होटल में रूके ट्रक के बगल में वाहन खड़ा कर मिनटों में एक अंतरार्ज्यीय गिरोह डीजल गायब कर रहा था। रांची के नामकुम थाना क्षेत्र से पुलिस ने इस अंतररार्ज्यीय डीजल चोर गिरोह का खुलासा करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अंतरार्ज्यीय गिरोह के कई सदस्य मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं, जबकि इस मामले धंधे में शामिल रांची के भी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इस गिरोह ने पिछले कुछ महीनों में 50 लाख रुपये से अधिक की डीजल की चोरी की घटना को अंजाम दिया।
रांची के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पुलिस को लगातार यह सूचना मिली रही थी कि रांची-टाटा रोड के लाईन होटलों में खड़े ट्रकों से डीजल की चोरी हो जाती है। इस सूचना पर पुलिस लगातार लाईन होटलों पर नजर रख रही थी। इसी दौरान 29 दिसंबर की रात गश्ती पर निकली पुलिस टीम ने टाटा रोड के राइसा घाटी स्थित कपिल होटल के पास शोरगुल सुनकर मौके पर पहुंची, तो पता चला कि ट्रकों के बगल में खड़े ट्रक के लोगों द्वारा डीजल चोरी कर ली गयी।
इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी केशव राव शिंदे मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के माधोनगर गांव का रहना वाला था। वहीं उस ट्रक के साथ चोर गिरोह के कई सदस्य भी मौजूद थे, लेकिन वे सभी भाग निकले।   पुलिस ने उक्त ट्रक से 35 लीटर का 19 खाली जार, 7 डीजल भरा हुआ जार और 20 लीटर मोबिल बरामद किया है।
ग्रामीण एसपी ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी केशव ने पुलिस को यह जानकारी दी  कि यह ट्रक मध्य प्रदेश के फिरोज खान ने डीजल चोरी के लिए झारखंड भेजा था। उसने बताया कि चोरी की गयी डीजल को वे लोग रांची के कटहल मोड़ में रहने वाले किराना दुकानदार सौरभ कुमार उर्फ विपुल के पास पहुंचाते थे, और विपुल डीजल बिक्री के पैसे को एमपी भेज देता था। बाद में पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर मध्यप्रदेश के साजापुर निवासी दीपक,सुभाष परमार, शाहरुख खान, भूपेन्द्र कुमार उर्फ पप्पू के अलावा रातू थाना के सिमलिया कटलहल मोड़ निवासी सौरभ कुमार को धर दबोचा। पुलिस गिरोह के बाकी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है।  

About Post Author