January 12, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

झारखंड उच्च न्यायालय में कल से सिर्फ वर्चुअल मोड में होगी सुनवाई

Spread the love


बढ़ते संक्रमण के मामले को लेकर रजिस्टार जनरल ने जारी किया आदेश
रांची। राज्य में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए झारखंड उच्च न्यायालय में 3 जनवरी से सिर्फ वर्चुअल माध्यम से सुनवाई होगी। यह आदेश फिलहाल 14 जनवरी तक जारी रहेगी।
झारखंड हाईकोर्ट के रजिस्टार जनरल के हस्ताक्षर से रविवार की देर शाम को जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य में बढ़ते कोरोना के कारण कोविड-19 प्रोटोकॉल का प्रत्येक स्तर पर सख्ती से अनुपालन किया जाए।
रजिस्टार जनरल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि वर्चुअल माध्यम से मामलों की सुनवाई की व्यवस्था हो और इसी के तहत अदालत में केस की सुनवाई को लेकर सूचीबद्ध किया जाए। इसके अलावा कोर्ट के सभी कर्मियों का पूर्ण वैक्सीनेशन जरूरी है और वे सोशल डिस्टेसिंग और अन्य कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करेंगे। रजिस्टार जनरल द्वारा कहा गया है कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। इस पर ध्यान रखकर ही सभी कार्य करना है।
गौरतलब है कि इससे पहले झारखंड उच्च न्यायालय में फिजिकल और वर्चुअल दोनों मोड में सुनवाई हो रही थी, लेकिन अब 14 जनवरी तक वर्चुअल मोड में ही सुनवाई होगी।

About Post Author